अमिट रेखा ब्यूरो महाराजगंज
महराजगंज।जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा निचलौल थाने का निरीक्षण कर सी0ओ0, थानाध्यक्ष व एस एस आई की बैठक कर दिशा निर्देश दिये गये । बैठक में अवैध शराब पर पूर्ण प्रतिबन्ध तथा अवैध कार्यो संलिप्त ब्यक्ति पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये । गावों का भ्रमण कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो या अन्य कार्यो में ब्यवधान डालने व अनैतिक कार्यो में संलिप्त ब्यक्ति को चिन्हित कर लिया जाय । उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव में किसी प्रकार का खलल बर्दाश्त नही होगा । ऐसे में सभी पुलिस अधिकारी निष्पक्ष चुनाव हेतु कमर कस ले । मतदान केन्द्रो का दौराकर सुनिश्चत हो लें तथा अवैधानिक कार्यो के प्रति कार्यवाहिया शुरू कर दिया जाय । निचलौल थाने अन्तर्गत 76 मतदान केन्द्र व 199 बूथ है । शस्त्र लाइसेन्स 186 है जिसे जमा करा लिया गया । बैठक में सी0ओ0डी0के0उपाध्याय,थानाध्यक्ष व सभी पुलिस इंस्पेक्टर मौजूद रहे ।Attachments area
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…
प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र सिधुआ बाजार में हुआ उद्घाटन कुशवाहा हेल्थ केयर के…