मिली खामियों के सुधार हेतु जिलाधकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिया कड़े निर्देश।
देवरिया 5 जून।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन आज पुलिस अधीक्षक डॉ0 श्रीपति मिश्र के साथ विभिन्न कार्यालयों, प्रतिष्ठानों आदि का निरीक्षण कर मिली खामियों का सुधार किए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
जिलाधिकारी श्री निरंजन देसही देवरिया ब्लाक का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने मनरेगा के कार्यों का भी जायजा लिया तथा उपस्थित एडीओ पंचायत से सामुदायिक शौचालय निर्माण की प्रगति की जानकारी की पूछा कि कितने सामुदायिक शौचालय बने हैं और उनका हैंडओवर हो गया है एडीओ पंचायत द्वारा बताया गया कि 3 सामुदायिक शौचालय हैंड ओवर होने हेतु अवशेष है जिलाधिकारी ने उन्हें निर्देश दिया कि तत्कालिक रूप से उसे हैंडओवर कराएं और सभी सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई एवं मेंटेनेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
इस दौरान उन्होंने देसही देवरिया ब्लाक के स्थापित टीकाकरण केंद्र प्राथमिक विद्यालय मुंडेरा देउरवा का जायजा लिया यहां टीकाकरण कार्य पर संतोष जताया 45 वर्ष से ऊपर के आए लोगों का टीकाकरण होना पाया। उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से कहा कि टीकाकरण कराने हेतु लोगों को प्रेरित करें अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो इसके लिए जन जागरूकता की जरूरत है सभी लोग टीम भाव से मिलकर इस कार्य को करें और अधिक से अधिक टीकाकरण कराने में अपना सहयोग प्रदान करें ।
इसके उपरांत जिलाधिकारी साधन सहकारी समिति के गेहूं क्रय केंद्र शहबाजपुर का निरीक्षण किया उन्होंने सुचारू रूप से किसानों से गेहूं क्रय किए जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पिपरा दौला कदम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया यहाँ स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्यों को भी देखा इस प्लांट के बाउंड्री का निर्माण कार्य चल रहा था। एमवाईसी डॉ0ओ0पी सिंह से जनरेटर सहित अन्य संसाधनों की उपलब्धता के संबंध में पूछताछ किए। उन्होंने इस अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त पाइपलाइन कार्य को भी कराए जाने का निर्देश दिया तथा क्षेत्र पंचायत से समन्वय कर इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में टाईल्स लगाए जाने तथा साफ सफाई को सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में बेड एंव साफ सफाई सही नहीं पाये जानेपर प्राभरी चिकित्साधिकारी को फटकार लगाई और साफ सफाई सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पथरदेवा ब्लॉक निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने वृक्षारोपण भी किया तथा मनरेगा भवन का निरीक्षण किया एडीओ पंचायत से यहां भी सामुदायिक शौचालय निर्माण के कार्य प्रगतिओं के संबंध में पूछताछ किए बताया गया कि 52 सामुदायिक शौचालय हैंडओवर हो गए हैं 10 का कार्य अभी अवशेष है जिसे शीघ्र पूरा किए जाने का निर्देश डीएम ने दिया और सभी को हैंडोवर कराए जाने के साथ ही साफ-सफाई व मेंटेनेंस सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने इस दौरान जेई0 व ए0ई0एस से प्रभावित गांव में सोख्ता बनवाए जाने का भी निर्देश दिया ।
निरीक्षण के इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरदेवा का भी निरीक्षण किया गया जहां-साफ सफाई पर असंतोष जताया गया प्रभारी चिकित्साधिकारी को साफ सफाई सुनिश्चित कराए जाने के साथ ही रंगाई पुताई कराए जाने का निर्देश दिया यहां टीकाकरण कार्य का जायजा लिया जो कम पाया गया जिस पर असंतोष जताया गया उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टीकाकरण कराए जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है और वे नहीं पहुंच रहे हैं उन्हें फोन से सूचित किया जाए प्रेरित किया जाए ताकि वे आए और अपना टीका लगवाए।
निरीक्षण के दौरान थाना बघौचघाट का भी जायजा लिया जिलाधकारी एंव एसपी0 द्वारा इस थाने में महिला हेल्प डेस्क शुभारंभ फीता काटकर व द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां महिला हेल्प डेस्क स्थापित होने से महिलाओं को अपनी समस्याओं को लेकर अन्यत्र भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी उन्हें अपनी समस्याओं को दर्ज कराने में काफी सुविधा होगी।
पुलिसअधीक्षक श्री मिश्र ने कहा कि महिलाओं के द्वारा ही महिलाओं की समस्याओं को सुनी जाएगी उसका अंकन किया जाएगा और उसका समाधान कराया जाएगा मिशन शक्ति के तहत यह प्राथमिकता के तौर पर इस महिला हेल्प डेस्क किया स्थापना की गई है जिससे महिलाओं को दूरस्थ अपनी समस्याओं को लेकर दूरस्थ नहीं जानी पड़ेगी बल्कि महिला हेल्पडेस्क में आकर वह अपनी समस्याओं को रख सकती है जिसका त्वरित रूप से समाधान होगा।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण खंड विकास अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी गण स्वास्थ्य कर्मी ब्लॉक कर्मी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…