अमिट रेखा समर बहादुर सिंह ब्यूरो अमेठी
अमेठी 29 दिसंबर 2020, जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज विकासखंड अमेठी अंतर्गत ग्राम सरैंया दुबान में वृहद गो संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि गो आश्रय स्थल में 160 पशु मौजूद हैं, सभी की जियो टैगिंग की गई हैं, गो आश्रय स्थल पर त्रिपाल लगा है तथा कुछ गायों के लिए काऊ कोट की भी व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने पशुओं के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लिया, जिस पर प्रभारी सीवीओ ने बताया कि सभी पशु स्वस्थ हैं बीच में 1-2 पशु बीमार हुए थे जो कि इलाज उपरांत अब स्वस्थ हैं, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण किया। हरे चारे के लिए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अमेठी को गांव में सरकारी, बंजर व चरागाह की भूमि चिन्हित कर किसानों के सहयोग से हरा चारा उगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गौ आश्रय स्थल के चारों ओर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि खाई पर कटीले पौधे लगाए जाएं जिससे कोई अन्य जानवर उनको ना खाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गो आश्रय केंद्र में कार्यरत मजदूरों का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि ठंड के कारण जनपद के किसी भी गो आश्रय स्थल में किसी भी पशु की मृत्यु नहीं होनी चाहिए, इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं की जाएं साथ ही जो नोडल अधिकारी बनाए गए हैं वह गो आश्रय केंद्रों का नियमित निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, उप जिलाधिकारी अमेठी योगेंद्र सिंह, प्रभारी सीवीओ, खंड विकास अधिकारी अमेठी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…