*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नहरो/राजकीय नलकूपो के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक हुई संपन्न!*
अमिट रेखा /प्रदीप कुमार श्रीवास्तव /कुशीनगर
नहरो / राजकीय नलकूपो में पानी के सम्बन्ध में आज दिनांक 30.07.2024 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।समीक्षा में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई नोडल द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद कुशीनगर में कुल नहरो के टेलो की संख्या 246 है, तथा नलकूपो की संख्या 255 है। वर्तमान में सूखे कि स्थिति को देखते हुए नहरों में पानी का संचालन कराया जा रहा है। कुछ नहरों के कृषको द्वारा कटिंग/बन्धा लगाकर पानी के संचालन में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। जिस कारण पानी नीचे की नहरों में नहीं जा रहा है। कृषको द्वारा नहरो पर लगे गेटो को बन्द कर देने के कारण अन्य दूसरी नहरों में पानी ले जाने में समस्या होती है।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया कि समस्त नहरों का सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता द्वारा निरीक्षण कराकर 3 दिवस के अन्दर रिर्पोट प्रस्तुत करें, जिसका सत्यापन जिलास्तरीय अधिकारी से कराया जा सके तथा यह भी निर्देश दिये गये है कि किसानो द्वारा नहर पर कटिंग/ बंधे लगाये जाते है तो उनको एक बार सचेत कर दिया जाय। यदि वह नहीं मानते है तो उनके विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज करायी जाय। साथ ही सम्बन्धित तहसील प्रशासन से सहयोग लिया जाए।
अधिशासी अभियन्ता नलकूप अनुरक्षण खण्ड देवरिया द्वारा 2 नलकूप यात्रिंक दोष तथा 3 नलकूप विद्युत दोष से खराब बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता नलकूप अनुरक्षण खण्ड देवरिया को निर्देशित किया गया है कि खराब नलकूपों को तत्काल सही कराया जाय। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, तथा लापरवाही करने वाले अधिकारियो/कर्मचारियो के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जायेंगी। पूर्व के अनुभवों के आधार पर संभावित समस्याओं समाधान की पहले से तैयारी कर लें, ताकि किसी आकस्मिकता के प्रबंधन में कठिनाई न हों। टेल तक पानी आपूर्ति के लेकर जनता द्वारा लगातार शिकायते की जा रहीं है, इसलिए क्षेत्रीय अवर अभियंता एवं सहायक अभियंता नियमित रूप से भ्रमण करते हुये शिकायतों का तत्काल निराकरण तथा टेल तक पानी आपूर्ति सुनिश्चित करायें।
बैठक दौरान मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी , अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड गोरखपुर,अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड द्वितीय देवरिया, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड प्रथम महाराजगंज, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड द्वितीय कुशीनगर, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खाण्ड कुशीनगर,अधिशासी अभियन्ता नलकूप अनुरक्षण खण्ड देवरिया, समस्त सहायक अभियन्ता,अवर अभियन्ता सिंचाई विभाग कुशीनगर उपस्थि
त रहे।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…