जिला पोसण समिति की समीक्षा बैठक करते मुख्य विकास अधिकारी
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 25 नवम्बर 2021, आज मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक की गयी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन पोषण वाटिकाओं को विकसित किया गया, सभी सीडीपीओ सुनिश्चित करें कि वे वटिकाएँ सुरक्षित रहें और उनमें सीजनल फल और सब्जियां उगायी जायें, ताकि बच्चों की पोषण आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि 12 आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र के अतिरिक्त 9 और आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श केंद्र के रूप में विकसित करना है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सीडीपीओ सप्ताह में एक दिन और सुपरवाइजर दो दिन आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिताएंगे। उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुनिश्चित करने के लिए वाट्स एप्प पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से सेल्फी मंगवाएं। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी, सीडीपीओ और सुपरवाइजर उपस्थित थीं।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ