कप्तान के स्वागत में जुटे रहे थानाध्यक्ष प्रदीप शर्मा
राजू प्रसाद श्रीवास्तव
अमिट रेखा ब्यूरो देवरिया।
जनपद देवरिया थाना तरकुलवा में आज धनतेरस के मुहूर्त पर जिला कप्तान डाक्टर श्रीपति मित्र के द्वारा तरकुलवा थाने के परिषद में उदघाटन का कार्य सम्पन्न किया गया। जपनद देवरिया से मुख्य अतिथि के रूप में एसपी डॉ श्रीपति मिश्र का स्वागत तरकुलवा थाने के वर्तमान थानाध्यक्ष प्रदीप शर्मा के द्वारा किया गया। इस बीच एसपी डॉ श्रीपति मिश्र के द्वारा कम्प्यूटर रूम (सी. सी. टी. एन .एस. कक्ष) मिशन शक्ति महिला हेल्पडेस्क , (सिपाही आरक्षी) बैरक का उदघाटन किया गया। थाना तरकुलवा में ऐसा पहली बार वर्तमान थानाध्यक्ष के द्वारा महत्वपूर्ण कार्य कराया गया। इसके पहले तरकुलवा थाने में इस प्रकार की व्यवस्था कभी नही देखी गई थी।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तरकुलवा थानाध्यक्ष काफी व्यस्त दिखाई देते रहे। जिला कप्तान के स्वागत में कोई कसर न रह जाए इसके लिए थानेदार सहित कांस्टेबल अपना कार्य लगन से करते रहे। थाना परिषद साफ व सुरक्षित हाव भाव के रूप मे दिखता रहा। शांति का माहौल बना रहा वही कोरोना काल को देखते हुए थानाध्यक्ष के द्वारा कार्यक्रम में किसी बाहरी लोगों को नही बुलाया गया था। कार्यक्रम के बीच थाना परिषद में सबसे पहले सी.ओ. (क्षेत्राधिकारी) देवरिया निष्ठा उपाध्याय का आगम हुआ ,इसके बाद जिले के एडीशनल एसपी (अपर पुलीस अधीक्षक) शिष्यपाल का आगमन हुआ। अंत मे जिला कप्तान ( पुलीस अधीक्षक) डॉ श्रीपति मिश्र का आगम हुआ। आगम के बाद सर्वप्रथम कप्तान महोदय ने कम्प्यूटर रूम का फीता काट कर उदघाटन किया , जहां पर कई कम्प्यूटर पर कार्य को सही रूप से किया जा सके। कप्यूटर रूम को देखकर कप्तान महोदय ने थानेदार प्रदीप शर्मा की सराहना की इसके बाद जिला कप्तान महोदय ने महिला डेस्क रूम का उदघाटन किया , इस बीच उन्होंने महिला डेस्क रूम में पंखा लगाने की बात कही मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान कक्ष का उदघाटन फीता काट कर किया गया व महिला सुरक्षा के लिए बने हेल्प लाइन नंबर 108, 1090, 102, 1098, 112, 1076, 181, को महिलाओं के बीच अवगत कराने की बात कप्तान के द्वारा निर्देशित थाने के कर्मचारियों को किया गया। जिला कप्तान के द्वारा झूठा शिकायत देने पर शिकायतकर्ता के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही और अंत में जिला कप्तान के द्वारा सिपाही आरक्षी रूम का उदघाटन किया जहां पर 16 से 18 पुलिस कर्मचारी आराम से रह सकते है। उदघाटन के बाद समस्त उच्चाधिकारियों को जलपान करा कर भोजन कराने का कार्य सम्पन हुआ।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…