जिला बेसिक शिक्षा एवं अनु श्रवण समिति बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा निचलौल ब्लाक के ग्रामसभा लेदी ( रामचन्द्रही ) के संविलियन विद्यालय लेदी के प्रागंण में विकास कार्यो की चौपाल के माध्यम से समीक्षा करते हुए स्थलीय सत्यापन भी किया । गाव में प्रधान मंत्री आवास,स्वच्छ पेयजल,स्वच्छता में साफ सफाई,शौचालय,सामुदायिक शौचालय,बृद्धा,निराश्रित महिला,विकलांग पेंशन,अविवादित विरासत, की गहन जानकारी प्राप्त की । ग्राम में सार्वजनिक भूमि व चकरोड पर अवैध कब्जे में किसी प्रकार की कोई शिकायत नही मिला । पात्र गृहस्थी राशन कार्ड की शिकायते प्राप्त होने पर लेखपाल द्वारा नाम नोट कर जिलापूर्ति से राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिये । निरीक्षण के समय निचलौल एस डी एम राम सजीवन मौर्य,तहसीलदार व ग्राम स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी