जांच के दौरान टिप्पणी करने पर मारपीट चार घायल
अमिट रेखा/ जावेद आलम
पटहेरवा, कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के सेंदुरिया गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की जांच करने आई टीम के सामने प्रधान के खिलाफ टिप्पणी करने से गुस्साए समर्थकों ने शिकायतकर्ता व उसके परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया।
मारपीट की घटना में शिकायतकर्ता रामबचन व उनके तीन पुत्र गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें पुलिस प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी फाजिलनगर ले गई है। पुलिस इस मामले में प्रधान सहित छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गांव में तनाव को देखते हुए वहां पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
बृहस्पतिवार की शाम सेंदुरिया गांव में बने रहे आंगनबाड़ी केंद्र की जांच करने टीम आई थी। वहां पर लोग अपना पक्ष रख रहे थे। आरोप है कि इसी बीच गांव के रामबचन कुशवाहा ने कुछ टिप्पणी कर दी। इसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी। गांव के लोगों ने शांत करा दिया, लेकिन जैसे ही जांच टीम मौके से गई, रामबचन व प्रधान समर्थकों में कहासुनी शुरू हो गई।
रामबचन की सूचना पर पुलिस आई और दोनों पक्षों को समझा कर चली गई। आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद कुछ लोग रामबचन को लाठी से पीटने लगे। उनके लड़के अवधेश, रमेश व बृजेश को भी मार पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया।
वहां चिकित्सक ने रामबचन की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में एसएचओ गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि मारपीट की घटना में प्रधान सहित अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…