October 12, 2024

इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक अजित कुमार मद्धेशिया का भावभीनी बिदाई

Spread the love

 अमिट रेखा /सुगन्ध गुप्ता /बनकटा बजार / कुशीनगर 

फाजिलनगर बिकाश खण्ड के बनकटा बजार स्थित इंडियन बैंक के दो साल से कार्यरत शाखा प्रबंधक अजित कुमार मद्धेशिया का मंगलवार को प्रमोशन गोरखपुर होने के उपरांत सम्मान के साथ सभी साथी बैंक कर्मियों ने बिदाई की बिदाई के समय सभी बैंक कर्मी भाव बिभोर हो गए | बिदाई समाहरोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे आए इंडियन बैंक कोइलासवा बुज़ुर्ग के ब्रांच मैनेजर मनीष प्रभात भी भाव बिभोर हो गए उन्होंने कहा की बहुत ही शांत स्वभाव के ब्यक्ति थे और हम सब के बिच अच्छा समय ब्यातीत किये, ब्रांच मैनेजर ने बताया की मेरा ट्रांसफर गोरखपुर हो गया है मुझे ख़ुशी है की मै अपने ज़िले मे अपने घर जा रहा हु और दुख की बात यह है की ट्रांसफर होने के वजह से जाना पड़ रहा है, इस बिच बनकटा बजार निवासी श्रीराम गुप्ता जी ने शुभकामनायें दिए, राजेंद्र गुप्ता जी ने मिठाई खिलाकर शुभकामनायें दिए,इस बिच,बिदाई समाहरोह मे उपस्थित बैंक स्टॉफ मनीष प्रभात,मनोज मद्धेशिया, पंकज बैठा,सुशील कुमार तिवारी,अमित कुमार, अनजन कुमार, संजीव गुप्ता, छोटेलाल मद्धेशिया, अविनाश उर्फ़ राजा मद्धेशिया, राजकुमार यादव,संतोष मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित रहे

92000cookie-checkइंडियन बैंक शाखा प्रबंधक अजित कुमार मद्धेशिया का भावभीनी बिदाई