हत्या के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी गोरखपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में जनपद में घटित हत्या की घटनाओं में गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के कुशल नेतृत्व पिपराइच पुलिस टीम को लगाया गया था । आज दिनांक 16.10.2021 को प्रभारी निरीक्षक पिपराईच मानवेन्द्र पाठक की टीम के वरिष्ठ उ0नि0 राजकुमार सिंह , उ0नि0 विकास मिश्रा, का0 संजीव कुमार , का0 सिद्धार्थ पंकज ,म0का0 वैशाली शर्मा , म0का0 आराधना मिश्रा के साथ तलाश वाँछित, तलाश संदिग्ध व्यक्ति व अपराधी हेतु क्षेत्र में मामूर था कि ग्राम उनौला के गोविन्द पुत्र स्व0 राजाराम , विजय नरायन पुत्र स्व0 रामजतन , शशिकान्त यादव पुत्र रामनरायन यादव निवासी उनौला थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर द्वारा अभियुक्त दुर्गा उर्फ दोगे पुत्र स्व0 मधु निवासी बरई थाना गोयल केरा जिला प्राचीन सिंह भूमि (राज्य झारखण्ड) को गिरफ्तार कर उपस्थित थाना आये से बताये कि मु0अ0सं0-316/2021 धारा 302 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्त है जिसे गिरफ्तारी /हिरासत पुलिस लिया गया । जिसे गिरफ्तार मा0न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
दुर्गा उर्फ दोगे पुत्र स्व0 मधु निवासी बरई थाना गोयल केरा जिला प्राचीन सिंह भूमि (राज्य झारखण्ड)
बरामदगी
आला कत्ल अध्धा ईंट खून लगा हुआ सर्व मोहर
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-316/2021 धारा 302 भा0द0वि0 थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम
1. वरिष्ठ उ0नि0 राजकुमार सिंह थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 विकास मिश्रा थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
3. का0 संजीव कुमार थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
4. का0 सिद्धार्थ पंकज थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
5. म0का0 वैशाली शर्मा थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
6. म0का0 आराधना मिश्रा थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर।
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई