February 19, 2025

हरे सागौन का पेड़ काटते एक अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर 

नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में हरा सागौन के पेड़ों की कटान करते एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि उसके साथ के अन्य लोग भागने में सफल रहे, मौके से 16 बोटा हरे सागौन की कटी लकड़ी बरामद किया है।
स्थानीय थानाक्षेत्र के पुलिसकर्मी शुक्रवार की रात 8बजे के करीब को गस्त पर निकले थे कि मुखबिर के द्वारा उन्हें सूचना मिला कि लक्ष्मीपुर गांव में हरे सागौन के पेड़ को कुछ लोग रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुवे काट रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और मौके पर पुलिस पहुंची तो कुछ लोग पेड़ काट रहे थे, जो पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहे। मौके पर एक पकड़ा गया अभियुक्त पूछताछ में अपना नाम स्थानीय गांव निवासी संजय मद्धेशिया पुत्र स्व० राजेन्द्र मद्धेशिया बताया। पेड़ काटने का परमिट मांगा गया तो वह दिखाने में असफल रहा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके 16 बोटा सागौन सहित थाने लाकर अभियोग पंजीकृत कर लिया।
नेबुआ नौरंगिया प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद धारा 4/10 वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।

151030cookie-checkहरे सागौन का पेड़ काटते एक अभियुक्त गिरफ्तार