December 23, 2024

हरे पौधों का कटान जोरों 

Spread the love

हरे पौधों का कटान जोरों 

 अमिट रेखा/खड्डा

कुशीनगर वन विभाग खड्डा के अंतर्गत हरे पेड़ों का कटान जोड़ों पर चल रहा है लगातार आए दिन हरे पेड़ों का कटान हो रहा है ऐसा ही मामला देखने को मिला है थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत क्रांति चौराहे पर हरे पेड़ों की कटान करके आरा मशीनों पर देखा गया है जिस आरा मशीन पर हरा पेड़ों को देखा गया है वहा पर लगातार हरे पेड़ों का चिराई जारी है जहां एक तरफ सरकार द्वारा लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके हरे पेड़ों को गांव से लेकर शहरो तक लगाया जा रहा है जिससे लोगों को शुद्ध वातावरण मिल सके लेकिन लकड़ी माफियाओं के द्वारा लगातार इस को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिसेसे इंसान के जीवन पर खतरा बढ़ता जा रहा है लेकिन यह सब देखने के बाद भी अधिकारी चुप्पी साधे हुए बैठे हैं

135720cookie-checkहरे पौधों का कटान जोरों