अमिट रेखा/जितेंद्र कुमार भारती/खड्डा कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील के हनुमानगंज के ग्रामीणों कई दर्जन किसानो की फसल एवं मकान बेघर हो गए जब नेपाल से निकल कर बिहार प्रान्त को जाने वाली बड़ी गंडक उफनाई रुप ने अपने आगोश में ले लिया। .किसान भूख मरी के कगार पर बेघर बंजारा सरकार के मदद की राह देख रहे है।
मिली जानकारी के मुताबिक खड्डा तहसील के हनुमानगंज के ग्रामीणों कई दर्जन किसानो की फसल एवं मकान बेघर हो गए जब नेपाल से निकल कर बिहार प्रान्त को जाने वाली बड़ी गंडक उफनाई रुप ने अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीण उपजिलाधिकारी खड्डा को बाढ़ के कारण फसल नदी में कटान का मुआवजा दिलाने का माग की। वर्तमान समय में बाढ़ आने के कारणग्रामीणों के द्धारा कृषि कार्य किया गया फसल नदी में कट गया है. नारायणी नदी के किनारे बसे गरीब ग्रामीण का फसल नदी में कट जाने के कारण खाने के लाले पड़े है। हम प्रार्थी गण का मुख्य व्यवसाय मजदूरी है फसल नदी में कट जाने से हम प्रार्थीगण का परिवार भुखमरी के कगार पर आ गये है फसल के साथ-साथ हम प्रार्थीगण का लगभग 60 झोपड़ी भी नदी में कट गई है वर्तमान समय हम प्रार्थीगण का परिवार भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है अभी तक सरकार द्वारा इस आपदा की घड़ी में किसी भी प्रकार का अनुदान नहीं दिया गया है वर्तमान समय में हम प्रार्थीगण का परिवार भुखमरी के कगार पर है ऐसी दशा में हम प्रार्थीगण की दयनीय स्थिति को देखते हुए जीविकोपार्जन हेतु आपदा राहत विभाग से अनुदान दिलाया जाना जनहित में आवश्यक है। थाना दिवस उप जिलाधिकारीखड्डा, क्षेत्रा धिकारी खड्डा की अध्यक्षता में सैकड़ो ग्रामीण सहित बेचू मद्देशिया, हरिशंकर,प्रेम मद्देशिया,ओमप्रकाश, शेरबहादुर,मुन्ना,हरेंद्र,आदि लोगो ने मौजूद रहे।
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत