हिस्ट्रीशीटरो के ख़ातिदारी करते दिखी बघौचघाट पुलिस
सरस्वती पूजन के अवसर पर था बघौचघाट थाने पर कार्यक्रम
अमिट रेखा ब्यूरो, देवरिया। यू तो बघौचघाट पुलिस का कारनामा समय – समय पर दिखता रहता है परन्तु इस बार सरस्वती पूजन के अवसर पर थाना प्रांगण में स्थित मंदिर पर कीर्तन भजन व प्रसाद वितरण का कार्य हो रहा था। पुलिस के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न सम्मानित लोगो को प्रसाद ग्रहण करने हेतु आमंत्रित किया गया था। इस बीच कुछ पत्रकार साथी भी पहुचे थे। जिनको ग्रुप मैसेज तथा फोनिक वार्ता कर बुलाया गया था। इसी बीच एक समाचार पत्र के नजदीकी प्रभारी को भी आमंत्रण आया था। प्रसाद वितरण के अवसर पर लोग एक कतारों से लाइन में खड़े होकर प्रसाद को प्रेम के साथ लेकर ग्रहण कर रहे थे। माना जाता है जहां ईश्वर और मंदिर की बात आ जाय वहां छोटा और बड़ा का कोई अंतर नही रह जाता है क्योंकि ईश्वर के दरबार मे बड़े से बड़े लोग छोटे हो जाते है चाहे कोई व्यक्ति क्यो न सबसे बड़ा क्षेत्र का भैया हो। कार्यक्रम के बीच एक विश्वसनीय अखबारी सूत्र से पता चला कि पुलिस कांस्टेबल हिस्ट्रीशीटरो को केवल सम्मान के साथ आलीशान / वीआईपी कमरे में भोजन कराने पर व्यस्त थे। क्योंकि भोजन ही एक शब्द है जिसको बैठकर खाया जाता है अन्यथा प्रसाद की महिमा बहुत बड़ी होती है। इसको सर झुका कर मंदिर के सामने ग्रहण किया जाता है। हालांकि पुलिस कांस्टेबल को भली भांति जानकारी थीं कि क्षेत्रीय प्रतिष्ठित समाजिक तथा थाने से कोई रिश्ता न रखने वाले भी लोग पहुचे थे जिन्हें पुलिस कर्मी भली भांति जानते व पहचान रहे थे। परन्तु कोई मतलब नही था कि ये पहुचे प्रतिष्ठित व्यक्तियों को कुर्सियां दे सके। उनका तो ध्यान और प्रकाश सिर्फ और सिर्फ हिस्ट्रीशीटरो पर था जिनका सम्मान करने पर पुलिस तुली हुई थी। कार्यक्रम के बीच नए थाना प्रभारी प्रदीप कुमार अस्थाना पूजा पाठ तथा कीर्तन स्थल पर व्यस्त थे। इस सम्बंध में उनसे बात करने की कोशिश की गई परन्तु बात नही हो सकी।
More Stories
रात्रि सड़क गस्त पर निकले थाना प्रभारी से क्षेत्र में दिखा शान्ति का माहौल , मार्च के दौरान थानेदार दी चेतावनी
सोसाल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर दहशत फैलाने वाले युवक को तरकुलवा थाना ने किया गिरफ्तार
युवक की मौत को लेकर पुलिस ने किया पर्दाफाश