हिंदू मुस्लिम में खूनी संघर्ष दो दिनों से था जारी
चौकी इंचार्ज मधुरिया की भूमिका सन्दिग्ध
अमिट रेखा /आनंद कुमार गुप्त /क्राइम रिपोर्टर कुशीनगर
तुर्क पट्टी थाना के मधुरिया चौकी के करीब फिछले 2 दिन पूर्व से झरना विवाद को लेकर यादव एवं मुस्लिम परिवार में बिबाद चल रहा था कि आज 12:00 बजे दिन में खूनी संघर्ष हो गया.चाकू तलवार फरसा नाचने लगा रज्जब पिपरा गाँव एक बार फिर खुनी संघर्ष में बदल गया जिसमें रियाज मरणासम पहुंच गया! ग्रामीणों ने सामुदायीक हॉस्पिटल पहुचाया प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों में मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया!
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तो तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव रज्जब पिपरा निवासी उमा यादव अपने मकान के वास्ते मुस्ताक से झरना मांग कर लाया था कि कार्य समाप्त होने पर गोलू पुत्र लोरीक यादव को झरना वापस करने गया था जिसे कयूम व आसमोहम्मद पुत्र मुस्ताक गाली गुप्ता देते हुए गोलू को मारापीटा उसे पूछने उमा यादव गया था कि उसे भी दौरा कर मारा पीटा गया उसके बाद उमा यादव के लड़कों आस मोहम्मद व कयूम घेर कर मारे दो दिनों तक आपसी झरप चलता रहा जिसकी सभी जानकारीया मधुरिया चौकी इन्चार्ज को थी . 2 दिन बाद आज दिनांक 16जुलाई 2023 के दिन करीब 12:00 बजे रियाज पुत्र मिनहाज 65 बर्षीय फाजिलनगर बाजार से घर वापस आ रहा था कि गोलू पुत्र लोरीक गोलू,सोलू , विकास पुत्र उमा यादव घेरकर मस्जिद एवं मंदिर के बीच पूरी तरह से मारे-पीटे जिससे रियाज मरणसन तक पहुंच गया ग्रामीण लोगों ने रियाज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय पडरौना के लिए रेफर कर दिया उसके बाद हालत को चिंताजनक देखते हुए जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज रेफर हो गए. रियाज का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.घटना के बाद पिपरा रज्जब गांव में हिन्दू मुस्लिम में तनाव का माहौल बना हुवा है.सूत्रों के मुताबिक तुर्क पट्टी पुलिस पहुचने के पहले तलवार एक दुसरे पर खिची गई थी. लोग एक दुसरे पर घटना का दोष रोपित कर रहे थे . समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी सूत्रों के मुताबिक चौकी इन्चार्जे की भूमिका संदेह के घेरे में है .
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…