हाय रे कुशीनगर की पुलिस यह तेरी कैसी है माया, जहाँ शिव भक्तो पर मुसलमानो ने लाठिया बरसाया
कुशीनगर में कावड़ियो पर मुसलमानों द्वारा हमला से सहमे शिवभक्त
तिन दिन बाद भी तमकुही पुलिस हवा में तीर चला रही
अमिट रेखा/आनंद गुप्ता/शक्ति कुमार /क्राइम रिपोर्टर /कुशीनगर
सावन का पावन महिना की शुरुवात के साथ ही कावंड यात्रा शुरु हो गई है. जहाँ देश भर के शिवभक्तो में कावंड यात्रा को लेकर जबर दस्त उत्साह दिख रहा है. और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ द्वारा जगह-जगह शिवभक्तो का स्वागत कर फूलो की वर्षा की जा रही है. और वही कुशीनगर में कावंड यात्रियों पर मुसलमानों द्वारा जुल्म ढाहा गया और दौड़ा-दौड़ा कर एन एच 28 के टोल प्लाजा के पास हाईवे को घेर-घेर कर शिव भक्तो को लाठी डंडा से बुरी तरह पिटा गया और बंधक भी बनाया गया लेकिन कुशीनगर की पुलिस मूक दर्शक बन देखती रह गई उल्टा कुछ मुसलमानों को तमकुही पूलिस पकड़ कर वसूली कर रही है यह आम जन मानस में चर्चा का विषय बना हुवा है !
मिली जानकारी के मुताबिक जहाँ एक तरफ प्रदेश के मुखिया संनातन धर्म की रक्षा के लिए कटिबद्द है और शिव भक्तो को कावंड यात्रा में किसी भी प्रकार की कोई ब्यवधान न हो सरकार द्वारा पुख्ता इंतजाम है. सावन का महीना आते ही उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा का सिलसिला शुरू हो जाता है जिसके लिए राज्य सरकार की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं सुरक्षा के लिए पूरे राज्य सरकार ने 151 कंपनी पीएसी और 11 कंपनी अर्ध सैनिक बल तैनात है एटीएस और एंटी सैबोटाज टीम के साथ बम निरोधक दस्ता को भी तैनात किया गया है कावड़ यात्रा मार्ग के आसपास शराब और मीट की दुकानों, मीट के परिवहन और जानवरों के लाने ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए यातायात कर्मियों को ब्रेथ एनालाइजर दिया जाएगा ताकि नशे में गाड़ी चलाने वाले को चिन्हित किया जा सके,वही कुशीनगर के बिहार बॉर्डर के पास एनएच28 पर सलेमगड टोल प्लाजा के पास बीते 16 जुलाई की शाम फोर लेन के रास्ते से बरहज बजार देवरिया से कावर यात्रीयों कि बस संख्या यु0पी 62 एंटी 5455 यात्रीयों को लेकर देवघर जा रही थी कि पिछे से आ रहे पीकप संख्या,युपी 57 बीटी 1910 पर सवार लोगों से किसी बात को लेकर तमकुहीराज ओभरब्रिज के पास कहा सुनी हो गई. फिर कावर यात्रीयों कि बस आगे बढ़ गई कुछ दुरी पर आगे बढ़ कर टडवा मोड से कुछ दूर आगे तथा सलेमगढ टोल प्लाजा से कुछ दूर पहले उक्त पीकप सवारों ने कांवरियों के बस को रोक लिए तथा बस आगे का शीशा मार के फोड़ दिए ! कावर यात्रीयों के अनुसार पीकप सवारों ने बस के अंदर घुस कर यात्रीगण कोबुरी तरह से मारे पिटे तथा बस के ड्राइवर को लोहे के राड से अधमराकरने के बाद पॉकेट से पैसा भी निकाल लिए ! जब अपने आपको कावर यात्रीयों ने असुरक्षित महसूस किया तो आगे टोल प्लाजा से पहले अपनी बस को रोक कर चिलाने लगे ! काफी समय के लिए आवागमन पूरी तरह बाधित रही ! स्थानीय लोगों ने कांवरियों के आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे तो पीकप सवार भाग निकले ! काफी समय बाद तमकुही पुलिस टीम पहुची. कुशीनगर पुलिस के भरोसे शिवभक्त सहमे हुवे है क्या यही है राम राज्य जहाँ शिव भक्तो को लाठी डंडा से पिटा जाता है पुलिस दर्शक बन देखती रह जाती है !
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…