हाय रे कुशीनगर के पुलिस अधिकारी दुर्घटना में शामिल ब्रेज़ा को अज्ञात दिखा डाली
कुशीनगर पुलिस का खेल निराला साँप को रस्सी बना डाला
अमिट रेखा /निखिल कुशवाहा /सोनू तिवारी /राधेश्याम शास्त्री
योगी तेरे राज में कुशीनगर पुलिस का खेल है निराला कोतवाल की गाड़ी ब्रेज़ा से घटना होने पर तुर्कपट्टी के ईमानदार कोतवाल ने अज्ञात में मुकदमा लिख डाला। तेज गति से सेवरही से कसया की तरफ जा रहे सफ़ेद रंग ब्रेज़ा कार सवार सेवरही के प्रभारी निरीक्षक ने अपनी निजी गाड़ी से मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरमपुर निवासी छोटेलाल यादव अपनी अर्द्धांगिनी काजल यादव गुरवलिया बाजार से बाजार करके घर जा रहे थे कि गुरवलिया बाजार पूर्बी चौराहे से पूरब केवल 200 मीटर पर पति पत्नी को कुचल डाला टक्कर इतनी तेज थी की अगल बगल गाँव के लोग ईकठा हो गए। और घटना स्थल पर काजल यादव ने जान गवा बैठी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 24 मई शाम के समय तेज गति से सेवरही से कसया की तरफ जा रहे सफ़ेद रंग ब्रेज़ा कार सवार UP 53 C M 3333 सेवरही के प्रभारी निरीक्षक ने अपनी निजी गाड़ी से HERO HONDA UP 57 S 4184 मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरमपुर निवासी छोटेलाल यादव अपनी अर्द्धांगिनी काजल यादव गुरवलिया बाजार से बाजार करके घर निजी गाँव जा रहे थे कि गुरवलिया बाजार पूर्बी चौराहे से पूरब केवल 200 मीटर पर पति पत्नी को कुचल डाला । टक्कर इतनी तेज थी की अगल बगल गाँव के लोग ईकठा हो गए। और घटना स्थल पर काजल यादव ने अपनी जान गवा बैठी। आनन फानन में अपनी निजी गाड़ी छोड़ सेवरही कोतवाल ग्रामीणों से भयभीत सम्बेद्ना दिखाते हुए प्राइवेट ई -रिक्शा से महिला को गोद में बैठा कर इजाज कराने हॉस्पिटल पहुंचाये। जहाँ पर डॉक्टरो ने महिला को मृत्यु का इसारा किया। तो सेवरही थाना क्षेत्र के पुलिस आरक्षियों ने आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल रेफर कर लाश को जिला पर पहुंचाया जहाँ डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिए। उधर आनन फानन में तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक घटना स्थल पहुँच कर घटना में छतिग्रष्त सेवरही कोतवाल की निजी गाड़ी ब्रेज़ा UP 53 C M 3333 को खेतो से भारी पुलिस बल के साथ बाहर निकालवाये व दुर्घटनाग्रष्त हुई दोपहिया वाहन मोटरसाईकिल HERO HONDA UP /57 /S/ 4184 को कब्जे में लेकर थाने ले गई। और प्रभारी निरिक्षक सेवरही को रहम दिखाते कर अज्ञात वाहन से घटना को दिखाते हुए अपराध संख्या 159 /22 धारा 279 ,337,338 304A ,427 में अभियोग पंजीकृत कर अपनी पीठ थप-थापा कर गौरवांन्वित हो रहे है। सूत्रों का यह भी कहना है कि पूछेजाने पर तुर्कपट्टी के कोतवाल ने कहा की हमें अपराध सँख्या व धारा मालूम नहीं है, और हम बाहर है। ब्रेज़ा गाड़ी हम थाने लाये है हमारे थाने में ख़ड़ी है। ऐसे कैसे गाड़ी सेवरही कोतवाल ले जायेगे कोर्ट से छुड़ाने के बाद ही ले जा सकेगे।.अगले दिन पोस्टमार्डम से शव को गांव आते ही गाँव में मातम छा गया। कुशीनगर जनपद के सेवरही व तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ईमानदार थाना प्रभारियों ने जनपद के कई थानों की फ़ोर्स मँगा कर ग्रामीणों में भय का माहौल दिखाते हुए गॉव को पुलिस छावनी में तब्दील कर महिला के परिजनों व ग्रामीणों को तरह तरह का प्रलोभन देकर लाश को ठिकाने लगवा दिए। जिसका आम जनमानस में उत्तर प्रदेश योगी सरकार के ईमानदार अधिकारियो व कर्मचारियों की बीर गाथा गाई जा रही है। कि क्या यही है कुशीनगर की ईमानदार पुलिस का ईमानदार कृत्य ,ऐसे कर्म परायण व नेक कर्मो को करने वाले पराकर्मी पुलिस बल के जवानो को प्रसस्ती-पत्र व मेडल चक्र से पुलिस अधिकारियो को समांनित करना चाहिए।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…