हारमोनियम वादन में प्रदेश विजेता ने पत्रकार को सम्मानित किया

Spread the love

हारमोनियम वादन में प्रदेश विजेता ने पत्रकार को सम्मानित किया

अमिट रेखा
कृष्ण शर्मा पकडियार बजार

, कुशीनगर

अपने विचारों को ज्ञान को समीक्षात्मक टिप्पणियों के साथ शब्द, ध्वनि तथा चित्रों के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाना ही पत्रकारिता कहलाता है। यह एक ऐसी विद्या होती है जिसमे व्यक्ति को अंधे की आंख, गूंगे की आवाज़ और गरीबों और समाज के पिछड़े व्यक्तियो का मसीहा बनना पड़ता है। पत्रकारिता को संविधान का चौथा स्तंभ भी कहा जाता है लेकिन यह वही स्तंभ है जिस पर सब्सर ज्यादा आये दिन चौतरफा हमला होती रहती है। वर्तमान परिवेश के दुनिया मे सबसे कठिन काम है किसी कमजोर का सहारा बनना, क्योंकि सीधी तौर पर पत्रकार ही समाज के दबंगो, राजनीतिज्ञ और बाहुबलियों से टकराने का हौसला रखता है। पत्रकारिता ही एक ऐसी डगर होती है जहां एक ओर कुआं तो दूसरी तरफ खाई होती है। लेकिन किसी भ्रष्टाचार को उजागर करने या समाज के शोषित, पीड़ित वर्ग को उनका अधिकार दिलाने के बाद जो आत्मिक सन्तुष्टि मिलती है तथा उस सुख के सामने जिसके सभी कष्ट बौने लगते हो और इसी आत्मिक सुख के लिए चल पड़ते है कुछ लोग कलम के पुजारी बनने जिसे आप और हम पत्रकार कहते हैं।
उक्त बातें कानपुर में आयोजित युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में हारमोनियम वादन विजेता विकास कुमार सरगम ने गुरुवार को हिन्दी दैनिक समाचार पत्र मैनपुर दर्शन के खड्डा तहसील प्रभारी सुरजभान कुमार भारती को उनके निवास स्थान पर ही एक सादे समारोह का आयोजन करते हुवे उन्हें अंगवस्त्र, कलम और डायरी देकर सम्मानित करते हुवे कहा। उन्होंने उनके उत्कृष्ट और निष्पक्ष खबर लिखने पर उनका हौसला अफजाई करते हुवे ऐसे ही भविष्य में भी निष्पक्ष खबर लिखने का अपील किया है। प्रदेश विजेता के द्वारा सम्मानित किये जाने पर पत्रकार सुरजभान कुमार भारती भी काफी गदगद दिखे। उन्होंने हारमोनियम वादन प्रदेश विजेता और गायिकी के क्षेत्र में अपना कैरीयर बनाने में प्रयासरत विकास कुमार सरगम को धन्यवाद देते हुवे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

135660cookie-checkहारमोनियम वादन में प्रदेश विजेता ने पत्रकार को सम्मानित किया
Editor

Recent Posts

सिपाही व प्रधान ने किया रक्तदान, बचाई जरुरतमंद की जान

  सद्दाम हुसैन गुरवलिया   जरुरतमंद की जान बचाने के लिए रक्तदान करने वाले तुर्कपट्टी…

5 hours ago

एफएलएन एवं निपुण भारत के क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षित हुए शिक्षक –

चौथे चक्र में सातवें व आठवें बैच के चार दिवसीय प्रशिक्षण का अंतिम दिन <span;>-…

9 hours ago

दस दिन पूर्व घर से निकले युवक का पता नहीं, गुमशुदगी दर्ज

  तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ निवासी एक युवक दस दिन से घर से…

9 hours ago

खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा

खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा 21 माह बघौचघाट थाने पर रुके थे मृत्युंजय…

5 days ago