
बघौचघाट देवरिया
जनपद देवरिया के ब्लाक पथरदेवा थाना क्षेत्र बघौचघाट के निवासी प्रेम बरनवाल पुत्र स्वर्गीय अयोध्या बरनवाल उम्र लगभग 55 साल आज करीब बघौचघाट बाजार से नजदीकी सीमा क्षेत्र नरायनपुर कुशीनगर के तरफ जा रहे थे। कि आचानक अज्ञात चार पहिया वाहन हाई स्पीड के साथ गुजरी और ठोकर मारकर फरार हो गई। चोट इतनी गम्भीर लगी कि सर से काफी खून बह गया और गिर पड़े इस दुर्घटना की खबर को सुनते ही परिवार के लोग पहुचे और अस्पताल लेकर भागे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
मृतक प्रेम बरनवाल की पत्नी सहित एक लड़का व चार लडकिया बताई जा रही है। जिसमे दो लड़कियों की शादी हो चुकी है। मृतक प्रेम बरनवाल अपने परिवार की जीविका चलाने का कार्य कपड़े की दुकान से करते थे। इस घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है।
समाचार लिखे जाने तक स्थानिय थाने में अभी रिपोर्ट दर्ज नही हुआ है।
More Stories
अवैध सोना चांदी के साथ 11 भारतीय पोखरा नेपाल मे गिरफ्तार
हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली तिरंगा यात्रा
महराजगंज सदर नेता ने निकाली ध्वजारोहण यात्रा, हर घर ध्वजारोहण फहराने की अपील की है