Categories: EDITOR A

गरीबों के सिर पर छत का वर्षों पुराना सपना अब हो रहा साकार-राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल

Spread the love

देवरिया दिनेश गुप्ता

उत्‍‍‍‍तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बुधवार को कहा कि गरीबों के सिर पर छत का जो सपना आजादी के 60-65 साल बाद भी पूरा नहीं हो सका था अब जाकर साकार हो रहा है। राज्यपाल, देवरिया की पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में विभागीय और स्टेक होल्डर बैठक को संबोधित कर रही थीं।

राज्यपाल ने कहा कि एक आदमी का सपना होता है कि उसके सिर पर छत हो। वह अपनी पूरी कमाई इसमें लगा देता है। गरीबों के इस दर्द को प्रधानमंत्री बखूबी समझते हैं। सरकार सिर्फ सिर पर छत ही नहीं दे रही है बल्कि उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस भी दे रही है। घरों मेंबिजली कनेक्शन के साथ ही शौचालय भी बन रहे हैं। सही मायने में यह एक सामाजिक बदलाव है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि गरीब आगे बढ़ें और ऊपर वाले उनकी मदद करें। इसके लिए तमाम योजनाएं चल रही हैं। अब अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह फीडबैक लेकर यह सुनिश्चित करें कि योजना का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंच रहा है।

उन्होंने उप्र में क्षय रोगियों की संख्या अधिक होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश के 20 फीसदी क्षयरोगी यहां हैं। अधिकारी सर्वे कराकर चिन्हित लोगों को गोद लें तभी देश 2025 तक क्षयरोग से मुक्ति पा सकेगा। 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने की चर्चा करते हुए कहाकि इसके लिए खेती के साथ ही पशुपालन पर जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि भारत का किसान समझ रहा है कि लागत कम करके ही आय बढ़ाई जा सकती है। हमें कृषि क्षेत्र में नवाचार करना है। कमेकिल से उत्पादन तो बढ़ा पर बीमारियां बढ़ गईं। अब हम फर्टीलाइजर का उपयोग कम करें। पशुओं के गोबर से बनी खाद का उपयोग करेंगे तो खेतों की उर्बरा शक्ति भी बरकरार रहेगी और बीमारी भी खत्म होगी। इस क्रम में उन्होंने काण्ट्रैक्ट खेती की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत को समृद्व बनाना है तो किसान को समृद्ध बनाना होगा।राज्यपाल ने भ्रूण हत्या पर चिंता जाहिर करते हुए महिलाओं के आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसा महत्वपूर्ण कार्यक्रम चला रही है। यदि लड़कियों के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचेगी तो भ्रूण हत्या पर विराम लग जाएगा।  

40250cookie-checkगरीबों के सिर पर छत का वर्षों पुराना सपना अब हो रहा साकार-राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल
Editor

Recent Posts

बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में  कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान

बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में  कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…

20 hours ago

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…

2 days ago

शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष

शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…

3 days ago

कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद

कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…

5 days ago

अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं

अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…

6 days ago

बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत

बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…

7 days ago