*ग्राम सभा देवतहा बाली में मनरेगा से कराये जा रहे काम में हो रही है फर्जी बाड़े*
हिन्दी दैनिक अमिट रेखा
कपिल देव कुशवाहा कुशीनगर
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अन्तर्गत ग्राम सभा देवताहा बाली में कराये जा रहे चक रोड में लग रहे मजदूरों का हाजिरी में हो रहे है फर्जी तरीके से काम जिससे ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम सभा के ग्राम सभा प्रधान द्धारा कराये जा रहे है मनमानी तरीके से काम ग्राम पंचायत सचिव से बात करने पर कहते है कि हमको जानकारी नहीं है तो ऐसे सचिव के रहने से क्या फायदा है जो गलत तरीके से पैसे का भुगतान कराया जाता है और आपस में सरकार का धन बन्दर बांट कर लिया जाता है जब की मीडिया की मौके पर पहुची थी तो वहा आज दिनांक 31-07-2024 7 0 लेबर काम कर रहे हैं लेकिन बास्तबिक में 15 मजदूर मिलेऔर एक सदस्य मिले सबका नाम नोट कर लिया गया है जब की दिनांक01-08-2024 को इतने ही लेबर ये सभी फर्जी तरीके से सरकारी पैसे का बन्दर बांट किया जा रहा है जो जांच का बिषय बना है जांच करना लाजि
मी है।
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली