अमिट रेखा
शक्ति ओम सिंह
खजनी गोरखपुर
बढ़पुरवा। बांसगांव विकासखंड अंतर्गत कटवर ग्राम सभा में आज ओंकार नाथ यादव ने अपने माता स्वर्गीय रामरती देवी के पुण्य तिथि के अवसर पर दिव्यांग, वृद्ध, विधवा महिलाओं एवं जरुरत मंदो के बीच ५०० कंबल का वितरण किया।
कंबल वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के हरीलाल, रामकुमार मौर्य, अखिलेश गुप्ता,हीरावन, रामानंद, रामप्रसाद, रामधारी अनेक लोग उपस्थित रहे।
229000cookie-checkग्राम प्रधान ओंकार नाथ यादव ने किया कंबल वितरण
More Stories
कुशीनगर में पडरौना शहर सहित बाजारों में सज गई लाई भुजा की दुकानें
सिधुआ रेलवे लाइन के किनारे पर मिली युवती के शव की हुई पहचान,हुआ अंतिम संस्कार
पुण्यतिथि पर स्वर्गीय चंद्रभान कुशवाहा के संघर्षों के याद कर उनके पद चिन्हो पर चलने का लिया संकल्प