नन्हे तिवारी
बघौचघाट – देवरिया
देवरीया जिले के विकासखंड पथरदेवा की ग्राम सभा विनही में ग्राम पंचायत सचिवालय विगत 13 सालों से अपने अस्तित्व को खोज रहा था कई प्रधान आए परंतु सचिवालय अपने अस्तित्व को नहीं पा सका। निवर्तमान ग्राम प्रधान सत्येंद्र तिवारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद ही सचिवालय को प्रमुखता से देखा और आज के डेट में सचिवालय का मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया जिससे कि ग्रामसभा की जनता में खुशी का माहौल है इस कार्य से ग्राम सभा की जनता ने ग्राम प्रधान को धन्यवाद ज्ञापित किया ।पत्रकार वार्ता में ग्राम प्रधान सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि मैं अपने कार्यकाल में अपने ग्राम सभा में विकास की गंगा बहा दुगा।
775900cookie-checkग्राम प्रधान ने कराया पंचायत सचिवालय का जीर्णोद्धार कार्य शुरू
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई