June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण निम्नलिखित है

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण निम्नलिखित है
अमिट रेखा /संजय श्रीवास्तव /गोरखपुर

1– थाना गुलरिहा– अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त लाले बेलदार पुत्न मजनू बेलदार निवासी जंगल डुमरी नं0 -1 चिरकुट टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 20 लीटर अवैध कच्ची शराब,। यथा मु0अ0सं0 617/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
2 -थाना गुलरिहा – अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त राम लगने बेलदार पुत्न राम किशुन बेलदार निवासी जंगल डुमरी नं0 -1 चिरकुट टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 20 लीटर अवैध कच्ची शराब,। यथा मु0अ0सं0 618/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
3.-थाना गुलरिहा– अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त बबलू निषाद पुत्न राम दवन निषाद निवासी जंगल डुमरी नं0 -1 चिरकुट टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 20 लीटर अवैध कच्ची शराब,। यथा मु0अ0सं0619/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
4- थाना झगहा – अपहरण के आरोप में वांछित अभियुक्त सत्येन्द पुत्र बब्बन निवासी राधो पट्टी पणरी थाना झगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। यथा मु0अ0सं0 406/21 धारा 363 भादवि ।
5. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 22 मुकदमों में 35 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
6. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 138 वाहन का चालान कर 54100 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया।*

यह जानकारी मीडिया सेल गोरखपुर पुलिस ने दिया

About The Author

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी

1. थाना शाहपुर– चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त मनीष कुमार कश्यप पुत्र श्याम बिहारी निवासी अशोक नगर बसारतपुर थाना शाहपुर जिला गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी एक अदद मोटरसाइकिल वाहन सं0 UP 53 BM 8227 । यथा मु0अ0सं0 438/21 धारा 379/411 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।

2. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 23 मुकदमों में 41 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
3. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 110 वाहन का चालान कर 21800 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया ।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com