गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण निम्नलिखित है
अमिट रेखा /संजय श्रीवास्तव /गोरखपुर
1– थाना गुलरिहा– अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त लाले बेलदार पुत्न मजनू बेलदार निवासी जंगल डुमरी नं0 -1 चिरकुट टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 20 लीटर अवैध कच्ची शराब,। यथा मु0अ0सं0 617/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम।
2 -थाना गुलरिहा – अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त राम लगने बेलदार पुत्न राम किशुन बेलदार निवासी जंगल डुमरी नं0 -1 चिरकुट टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 20 लीटर अवैध कच्ची शराब,। यथा मु0अ0सं0 618/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
3.-थाना गुलरिहा– अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त बबलू निषाद पुत्न राम दवन निषाद निवासी जंगल डुमरी नं0 -1 चिरकुट टोला थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 20 लीटर अवैध कच्ची शराब,। यथा मु0अ0सं0619/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
4- थाना झगहा – अपहरण के आरोप में वांछित अभियुक्त सत्येन्द पुत्र बब्बन निवासी राधो पट्टी पणरी थाना झगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। यथा मु0अ0सं0 406/21 धारा 363 भादवि ।
5. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 22 मुकदमों में 35 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
6. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 138 वाहन का चालान कर 54100 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया।*
यह जानकारी मीडिया सेल गोरखपुर पुलिस ने दिया
More Stories
मै तो चाऊमीन खिला रहा था,दुल्हन का आशिक लेकर हुवा फरार मै क्या करू !
कार ने मारी बुजुर्ग को ज़ोरदार टक्कर अब्दुल मजीद घायल
नेपाल जाने को तैयार ट्रक बना आग का गोला, नमक सहित जलकर राख