हिंदी न्यूज़
अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव
ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर। मेडिकल कॉलेज रोड पर सड़क चौड़ीकरण की जद में आए सेंट मार्टिन चर्च की जमीन में ट्रांसफार्मर रखने पर शुक्रवार को विवाद हो गया। इसके बाद मसीही समाज के लोग धरने पर बैठ गए। तहसीलदार ने किसी तरह लोगों को समझाया।
मेडिकल कॉलेज रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। सेंट जॉन चर्च के तहत संचालित सेंट मार्टिन चर्च निर्माण के जद में आ गया और चर्च का बड़ा हिस्सा तोड़ दिया गया। शुक्रवार सुबह चर्च के बगल में लगे ट्रांसफार्मर को चर्च की जमीन पर शिफ्ट किया जाने लगा, जिस पर मसीही समाज के लोगों ने आपत्ति दर्ज की और चर्च के सामने धरने पर बैठ गए। मसीही समाज के लोगों को कहना था कि ट्रांसफार्मर को न चर्च की जमीन में रखने दिया जाएगा और न चर्च के सामने। अब उनके पास सिर्फ 12 फुट लंबा और 34 फुट चौड़ा हिस्सा बचा है। मसीही समाज के विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल और जिला प्रशासन के लोग पहुंच गए और चर्च प्रबंधन के लोगों समझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। विवाद बढ़ता देख तहसीलदार संजीव दीक्षित पहुंचे और चर्च प्रबंधन से बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि वहां ट्रांसफार्मर नहीं रखा जाएगा। इसके बाद तहसीलदार ने आसपास ट्रांसफार्मर स्थापित करने के लिए जगह खोजी, लेकिन कोई उचित स्थान नहीं मिला। फिलहाल तहसीलदार के आश्वासन पर मसीही समाज के लोगों ने धरना समाप्त कर दिया, लेकिन बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग देर रात तक चर्च के सामने जमे रहे। सड़क चौड़ीकरण में चर्च का बड़ा हिस्सा चला गया ऐसे अब चर्च के पास थोड़ी ही जमीन बची है। चर्च की जमीन में बिजली निगम के ट्रांसफार्मर को रखने नहीं दिया जाएगा। रेव्ह रौशन लाल, पुरोहित सेंट जॉन चर्च बशारतपुर चर्च प्रबंधन द्वारा चर्च के सामने ट्रांसफार्मर नहीं रखने दिया गया है। ऐसे में शनिवार को उस जगह के आसपास उचित जगह देखकर ट्रांसफार्मर को रखवा दिया जाएगा