*सुनहरा मौका, बन सकते है गन्ना कृषक नए समिति सदस्य*
*सभी कृषक उपज बढोतरी हेतु 30 सितंबर तक कर सकते अपना आवेदन*
अमिट रेखा प्रदीप कुमार श्रीवास्तव कुशीनगर
जिला गन्ना अधिकारी डी०के० सैनी ने जनपद कुशीनगर के समस्त गन्ना कृषकों भाइयों को अवगत कराया है कि पेराई सत्र 2024-25 हेतु गन्ना सर्वे / सटटा प्रदर्शन कार्य वर्तमान में निर्धारित कार्यक्रमानुसार संयुक्त रुप से दिनांक 20 जुलाई 2024 से दिनांक 30 अगस्त 2024 तक ग्रामवार सपादित किया जा रहा है।
अतः कृषक भाइयों से अनुरोध है कि कृपया अपना गन्ना सर्वेक्षण /सटटा से संबंधित प्लाटवार समस्त आकड़ों यथा पौधा/पेडी, क्षेत्रफल, प्रजाति, अनुमानित सटटा, गाटावार कृषि योग्य भूमि, मोबाईल नंबर, आधार नंबर एवं बैंक खाता आदि का भलि-भांति अवलोकन, प्रदर्शन के दौरान अवश्य कर लें। यदि गन्ना सर्वेक्षण/सटटा के संबंध में कोई शिकायत / त्रुटि हो तो इस संबंध में प्रत्यावेदन लिखित रूप से गन्ना पर्यवेक्षक / चीनी मिल कर्मी को घोषणा पत्र के साथ प्रदर्शन के समय उपलब्ध करा दे, जिससे समयान्तर्गत जांच कर नियमानुसार संशोधन कराया जा सके। ध्यान रहे कि प्रदर्शन कार्य पूर्ण हो जाने के उपरान्त गन्ना सर्वेक्षण आकड़ों में कोई सशोधन संभव नहीं होगा। उन्होंने सभी कृषक भाइयों को बताया है कि यदि उनके द्वारा अभी तक अपने गन्ने के संबंध में घोषणा पत्र नहीं भरा गया है, वह enquiry.caneup.in साईट पर आनलाईन अपना घोषणा पत्र अवश्य भर दें। यह स्पष्ट किया जाता है कि जो कृषक घोषणा पत्र नहीं भरेंगे, विभागीय नियमानुसार आगामी पेराई सत्र 2024-25 में उनका सटटा संचालित किया जाना संभव नही होगा। कोई भी ट्रान्सफर इन्ट्री बिना भू-राजस्व अभिलेख के संशोधित नहीं की जायेगी। अतः भू-राजसव अभिलेख संबंधित कर्मी को ससमय उपलब्ध करा दें। enquiry.caneup.in साईट पर गन्ना कृषक भाई आनलाईन नये समिति सदस्य भी दिनांक 30.09.2024 तक बन सकते है तथा आनलाईन प्रपत्रों के साथ संबंधित गन्ना पर्यवेक्षक से सत्यापन उपरान्त बार दिनो के अंतर्गत समिति कार्यालय में सदस्यता शुल्क 221. 00 रुपये जमा कर रसीद अवश्य प्राप्त कर लेंवे।सभी कृषक उपज बढोतरी हेतु अपना आवेदन पत्र संबंधित सहकारी गन्ना विकास समिति लि. कार्यालय में दिनांक 30.09.2024 तक निर्धारित शुल्क के साथ जमा किये जा सकेंगें। उसके बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगें।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…