जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनाक-25.12.2020 को थाना कसया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कसया पडरौना मार्ग बाड़ी पुल के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 900/2020 धारा- 302/506 भादवि0 से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त रामअशीष हरिजन पुत्र हरि निवासी साखोपार थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
अभियुक्त रामअशीष हरिजन पुत्र हरि निवासी साखोपार थाना कसया जनपद कुशीनगर के अपना बकाया 500 रुपया मांगने पर जयराम चौहान पुत्र त्रिवेणी चौहान निवासी साखोपार थाना कसया जनपद कुशीनगर द्वारा वापस न देने की बात को लेकर अभियुक्त द्वारा दिनांक 24.12.2020 को सुनसान जगह पर जयराम चौहान को लकड़ी के बेट से मारकर व हसुआं से गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त-
विवरण बरामदगी-
गिरफ्तार करने वाली टीमः–
1.SO श्री संजय कुमार थाना कसया जनपद कुशीनगर
मीडिया सेल
जनपद कुशीनगर
लड़की से छेड़खानी करने वाले दो युवको पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा अमिट रेखा…
महिला ने लगाया एक व्यक्ति के उपर छेड़खानी का आरोप अमिट रेखा नन्हे तिवारी बघौचघाट…
अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के तमकुहीराज विधान सभा के तरया सुजान…
नवागत डिप्टी कमिश्नर जीएसटी बिभाग से मिले कुशीनगर के व्यापारी अमिट रेखा : गोल्डेन कुशवाहा…
पोखरे में मिला दो मासूमों का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा पडरौना,कुशीनगर।…
आंबेडकर के सम्मान में बसपा ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा - पडरौना आंबेडकर चौक…