गिरफ्तारी एक नफर अभियुक्त व बरामदगी अवैध अपमिश्रित देशी शराब 20 लीटर व 500 ग्राम यूरिया
अमिट रेखा सुनील पांडेय
मंडल प्रभारी गोरखपुर
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक नफर अभियुक्त फुन्नू कुमार उर्फ छोटू पुत्र बहादुर निवासी करमहा टोला सेमरहिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज हाल पता टी0पी0 नगर गैलन गांव थाना राजघाट जनपद गोखपुर के कब्जे से अवैध अपमिश्रित देशी शराब 20 लीटर व 500 ग्राम यूरिया बरामद करते हुए कल दिनांक-22.10.2021 समय 15.50 बजे गोरखपुर क्लब के पास से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 673/2021 धारा 60 EX Act व 272 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अपराधिक इतिहास/बरामदगी-
फुन्नू कुमार उर्फ छोटू पुत्र बहादुर निवासी करमहा टोला सेमरहिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज हाल पता टी0पी0 नगर गैलन गांव थाना राजघाट जनपद गोखपुर अपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 673/2021 धारा 60 EX Act व 272 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
बरामदगी-20 लीटर अवैध अपमिश्रित देशी शराब व 500 ग्राम यूरिया
गिरफ्तारी का स्थान /समय-
गोरखपुर क्लब के पास, दिनांक 22.10.2021 समय -15.50 बजे गिरफ्तारी की टीम-1. निरीक्षक श्री सुनील कुमार पटेल थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर2. उ0नि0 विजय कुमार गौड़ चौकी प्रभारी वि0वि0 थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. का0 अखिलेश कुमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. का0 शरद यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ