गांव सभा सरकार के हित में फर्जी इंद्राज खारिज कर ग्राम सभा के पुराने खाते में दर्ज किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रेस वार्ता
अमिट रेखा /मृत्युंजय पांडेय\ मेडिकल
गोरखपुर
आसिल कुमार सिंह ग्राम छपिया के मूल निवासी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मेरे ग्राम सभा में सरकारी भूमि जीलद बंदोबस्त द्वारा आरक्षित भूमि दी गई है जिल्द बंदोबस्त के आकार पत्र 41 एवं आकार पत्र 45 के शाखा खाता संख्या 422 में आराजी संख्या 24 बाते 30 डिसिमल सुरक्षित खाद गड्ढा एवं आराजी नंबर 25 रकबा 26 डिसिमल नई परत एवं आराजी नंबर 26 / 640 रकवा 4 डिसिमल सुरक्षित खाल निकालने का स्थान के रूप में दर्ज किया गया उक्त जमीन को गांव के लोग 50-60 वर्षों से सार्वजनिक रूप से प्रयोग करते आ रहे हैं वर्तमान में गांव के सटे उक्त आराजी के खातेदार पुत्र प्रताप वगैरा जो मूल रूप से मौज जाती हुआ के निवासी हैं उनके द्वारा पक्का मकान एवं हाता तथा अन्य जोत की जमीन बगल में स्थित है कुछ वर्षों से राजस्व कर्मचारियों को मिलाकर के रुपए की लेनदेन करके उपरोक्त नाम पता आरजी में दर्ज कर लिया गया है कुछ भूमि सीमांकन बिना किए उधर भूमाफिया से मिलकर विक्रय कर रहे हैं जिससे करोड़ रूपया प्राप्त कर लिए हैं यदि शेष भूमि भी विक्रय हो गई तो कई करोड़ रुपये बेचकर ले चुके हैं हम प्रेस वार्ता के माध्यम से उच्च अधिकारियों से मांग करते हैं कि जिस तरह जय प्रताप रुद्र प्रताप कृष्ण प्रताप ब्रह्मदेव प्रेम यादव छपिया निवासी के द्वारा एग्रीमेंट कर कर विक्रय कराया जा रहा है उनके विरुद्ध षड्यंत्र एवं साजिश एवं फर्जी नाम अंकित कराकर विक्रय करना रुपए हड़प्पा और फर्जी पेपर तैयार कर सरकारी भूमि को बेचने के मामले में प्रशासन साजिश का पर्दा पास करते हुए इनको गिरफ्तार पर जेल भेजें जिससे ग्राम सभा की जमीन बच सके ग्राम वासियों को न्याय मिल सके
।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…