Categories: EDITOR A

गांव चलो नगर चलो अभियान समाजवादी पार्टी

Spread the love

जिला अध्यक्ष डॉ मनोज यादव के नेतृत्व में निकाली गई क्रांतिकारी यात्रा

गांव चलो नगर चलो अभियान के तहत समाजवादी पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र तमकुही राज मैं विभिन्न गांव में कार्यक्रम आयोजित कर सपा का संदेश जनता को दिया

अमिटरेखा—- कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज—- कुशीनगर

प्राप्त समाचार अनुसार बुधवार के दिन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र तमकुही राज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सपा जिला अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहां की आज गांव तथा नगर की जनता परेशान परेशान है भारत की आबादी का 75% लोग गांव में निवास करते हैं गांव का किसान धरती का सीना चीर कर अन्य पैदा करता है जिसको पूरा देश खाता है आज उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा प्रांतों का किसान भारत सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून के विरोध में लगातार 9 महीने से आंदोलन पर है बहुत किसानों की आंदोलन के दौरान जाने चली गई परंतु केंद्र की सरकार मैं बैठे मंत्री गण आंदोलनकारी किसानों को मवाली सबसे शब्द से संबोधित कर रहे हैं क्या हमारा किसान मवाली है देश विरोधी है जोअन्न पैदा कर देश की जनता का सेवा कर रहा है किसानो की हक को छीनने के लिए सरकार ने तीनों कृषि कानूनों में ऐसी कानून लाई है जिससे हमारा किसान डर गया है उसकी जमीन इस देश की पूंजी पतियों के हाथों गिरवी रखने की तैयारी में सरकार लगी है उत्तर प्रदेश के अंदर महिलाओं विद्यार्थियों बेरोजगारों के साथ सरकार घोर अन्याय कर रही है पूर्व में सपा की सरकार में महिलाओं को समाजवादी पेंशन विद्यार्थियों को लैपटॉप बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता से सरकार ने देने का कार्य किया था जो भी कार्य सपा की सरकार में हुआ चाहे वह लखनऊ- आगरा एक्सप्रेसवे हो समाजवादी पेंशन हो उन तमाम योजनाओं को उत्तर प्रदेश की सरकार ने धारा शाही कर दिया देश की अर्थव्यवस्था मात्र 10% लोगों को हाथों में चली गई आज वह देश पर राज्य कर रहे हैं 90% लोग महंगाई बेरोजगारी उपज का लाभकारी मूल्य सड़क की बदहाली पर अकेली आंसू बहा रहे हैं तमकुही राज विधानसभा में तमकुही राज से अहिरौलीदान तक की सड़क के लिए रोज आंदोलन हो रहा है प्रांतीय सरकार सुनने वाली नहीं है 6 महीने बाद आप लोग जिस दिन अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे तो मैं दावा करता हूं कि पहले कैबिनेट की बैठक मे तमकुही राज -अहिरौली दान की सड़क के लिए बजट पास हो जाएगा 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी फिर से समाजवादी पेंशन महिलाओं के लिए शुरू कर दिया जाएगा इसके अलावा दबे कुचले गरीब महिलाओं को 15 सो रुपए प्रति माह की दर से गुजारिश भत्ता भी दी जाएगी गन्ने का लाभकारी मूल्य किसानों को मिलने लगेगा पूंजीपतियों तथा मिल मालिकों की मनमानी नहीं चलेगी कानून व्यवस्था जो आज बिगड़ी हुई है वह सुधर जाएगी जो लोग सपा को बदनाम करते हैं आज उन्हीं की सरकार में गुंडागर्दी महिलाओं का चीर हरण पंचायत चुनाव में खुलेआम देखने को मिला है की पुलिस पर इस सरकार में गुंडे गोली चलाते हुए देखे गए हैं सारी व्यवस्थाएं आपको बदलती नजर आएंगे आपसे विनती है कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में बनाने का कार्य करें अगर कोई नेता है कोई पार्टी है वह समाजवादी पार्टी है जो भारतीय जनता पार्टी को हर मोर्चे पर विधानसभा हो या लोकसभा हो जवाब देने का कार्य करती है आज हमारे नेता अखिलेश यादव जाति गणना के लिए लोकसभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष अपना प्रस्ताव पेश करते हुए नजर आ रहे हैं अखिलेश यादव का मानना है कि जाति गणना करा ली जाए जिस जात की जितनी भागीदारी उसको उतनी हिस्सेदारी हर क्षेत्र में दी जाए अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो पिछड़ी जातियों को 60 परसेंट आरक्षण देने की मांग हमारे नेता ने की है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार नरेंद्र मोदी जी की सरकार पिछड़ी जातियों को ६०% आरक्षण देने से पीछे भाग रही है जिस दिन उत्तर प्रदेश हमारी सरकार बन गई तो हम निश्चित ही पिछड़ी जातियों को उनका हक दिलाने का कार्य करेंगे इसी आशा और विश्वास के साथ मैं उम्मीद करता हूं कि आप 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की कृपा करें।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तमकुही राज विधानसभा के नेता मधुर श्याम राय ने कहा कि सपा भ्रष्टाचार और लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है लोकतंत्र लोक लाज से चलती है जब उत्तर प्रदेश में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आते थे तो यहां की जनता से कहते थे कि मैं जो विकास के लिए उत्तर प्रदेश में पैसा भेज रहा हूं उस पैसे का उत्तर प्रदेश की सरकार बंदरबांट करती जा रही है गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है इसलिए मैं चाहता हूं कि यहां डबल इंजन की सरकार बने जब यहां भाजपा की सरकार बन जाएगी तो जो मैं पैसा भेजूंगा वह सही जगह खर्च होगा जनता विश्वास में आकर के उत्तर प्रदेश के अंदर भी 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का काम किया परंतु आज स्थिति है जो सबके सामने है डीजल महंगा पेट्रोल महंगा खाद महंगा अनाज महंगा रोजमर्रा की चीजें महंगी ,महंगाई चरम सीमा पर है जो कार्य अखिलेश यादव के समय हुआ था उसका उद्घाटन जोगी जी ने करके यह साबित करने का काम किया है कि विकास हो रहा है आज स्वास्थ्य विभाग में सचल स्वास्थ्य सेवा 108 तथा पुलिस विभाग में 100 नंबर पी पुलिस का गठन अखिलेश यादव जी ने ही किया था उनकी सरकार में जो भी कार्य हुए उसको उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार ने बदलने का कार्य किया जिलों का नाम बदला पुलिस दस्ता का नाम बदलकर 112 किया स्वास्थ्य सेवा की गाड़ियों पर से समाजवादी नाम कटवाने का कार्य किया लेकिन आज वही स्वास्थ्य सेवा फसल दाल 100 नंबर पुलिस जनता की काम आ रही है यह अखिलेश यादव की देन है।
इस कार्यक्रम को विधानसभा प्रभारी सुरेश यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख उदय नारायण गुप्ता पूर्व प्रधान उमेश्वर सिंह पटेल पूर्व विधायक कासिम अली पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्रा सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान बस डिला लालमन यादव लल्लन यादव अरविंद उर्फ दुआ से संतोष यदुवंशी रमेश चंद यादव पंकज आर्य गोरख निषाद अध्यापक श्री कृष्ण सिंह पटेल वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी के तथा हरिहरपुर ग्राम सभा के निवासी रूपा मुहर मल्लू मुसहर महेंद्र रामचंद्र हीरालाल यादव राजेश यादव निसार अहमद राम नरेश गुप्ता तमाम लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे सभा की अध्यक्षता हरिहरपुर के पूर्व प्रधान पत्रकार कृष्णा यादव तथा सफल संचालन समाजवादी पार्टी के जिला मंत्री ग्राम बिशनपुरा के ग्राम प्रधान जाकिर साहब ने किया।
78450cookie-checkगांव चलो नगर चलो अभियान समाजवादी पार्टी
Editor

Recent Posts

स्व.अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के तमकुहीराज विधान सभा के तरया सुजान…

2 days ago

नवागत डिप्टी कमिश्नर जीएसटी बिभाग से मिले कुशीनगर के व्यापारी

नवागत डिप्टी कमिश्नर जीएसटी बिभाग से मिले कुशीनगर के व्यापारी अमिट रेखा : गोल्डेन कुशवाहा…

3 days ago

पोखरे में मिला दो मासूमों का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी

पोखरे में मिला दो मासूमों का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा पडरौना,कुशीनगर।…

3 days ago

हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही

हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही अमिट रेखा देवरिया/ पथरदेवा। प्रयाग…

3 days ago

बैठक में पुलिस से कुशीनगर के व्यापारियों ने चोरी पर विराम लगाने का उठाया मांग

बैठक में पुलिस से कुशीनगर के व्यापारियों ने चोरी पर विराम लगाने का उठाया मांग…

4 days ago