October 12, 2024

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय कोटवा में निकली गई सडक सुरक्षा जागरूकता रैली-

Spread the love

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय कोटवा में निकली गई सडक सुरक्षा जागरूकता रैली-

– हजारों छात्र छात्राएं हुए सम्लित

अमिट रेखा बघौचघाट, देवरिया।। जनपद देवरिया विकास खण्ड पथरदेवा के अंतर्गत ग्राम सभा कोटवा में स्थित स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय केडी चौक से आज दिनांक 26 जनवरी को देश का गौरवशाली पर्व मनाया गया। देश के 74वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों ने यातायात जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को दुर्घटना से बचने का नया सन्देश दिया। जीवन है अनमोल रत्न , दुर्घटना से रहो सतर्क। यह संदेश मानव जीवन के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। मनुष्य तेजी में बहुत सारी बातो को भूल जाता है वह स्वंय को सुरक्षा देना भी भूल जाता है। इसीक्रम में आज महाविद्यालय के बालक बालिकाओं ने यातायात जागरूकता रैली निकालकर समाज के लोगो को सुरक्षित होकर वाहन चलाने के लिए सन्देश दिया है। स्वतंत्र भारत मे आज का यह दिन सर्वश्रेष्ठ माना गया है। आज के ही दिन सन 1950 में हमारे देश के संविधान का निर्माण हुआ था। नियम और कानून की परिभाषा एवम अपने हक की लड़ाई स्वतंत्रता पूर्वक मांगने एवं सवाल करने की शक्ति मिली थी। इसी बिंदु पर प्रकाश डालते हुए आज महाविद्यालय के वरिष्ट प्रबंधन डॉ0 रणजीत प्रसाद गौतम ने सबसे पहले महाविद्यालय में ध्वजारोहण किया ततपश्चात प्राचार्य डॉ0 निर्मला चौधरी ने महाविद्यालय के अभिभावक व बच्चों के सामने गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए गणतंत्र दिवस व आजादी पर वीर जवान एवं देश भक्ति के ऊपर प्रकाश डाला एवं अंत मे यातायात जागरूकता रैली निकालकर लोगो को दुर्घटना के प्रति सचेत रहने का नया संदेश दिया। यातायात जागरूकता रैली महाविद्यालय के प्रांगण से सुरु होकर कुशवाहा चौक पकहा मोड़ से होते हुए सुंदरपुर रोड से मुड़कर महाविद्यालय पर पुनः समाप्त हुई। इस बीच बघौचघाट थाने के दीवान इन्दल यादव अपने कांस्टेबलो के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के अनुभवी व्यक्ति व्यास ठाकुर ने किया । कार्यक्रम के बीच धर्मराज यादव, प्रदीप प्रसाद, अजरूद्दीन हासमी, चन्द्रशेखर दुबे, उपेन्द्र यादव, सुनीता कुशवाहा, शारदा प्रसाद, सुमन मौर्या, बृजराज प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, विनोद प्रसाद, पूर्व ग्राम प्रधान सरोज कुमार मिश्र, जीपु शाही, पिन्टू शाही, बशिष्ठ शाही, राजेश गौण, रामज्ञा कुशवाहा व महाविद्यालय के शुभचिंतक उपस्थित रहे।

 

133310cookie-checkगणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय कोटवा में निकली गई सडक सुरक्षा जागरूकता रैली-