February 19, 2025

गंडक नारायणी पार बने पीपा पुल दे रहा दुर्घटना को दावत

Spread the love

गंडक नारायणी पार बने पीपा पुल दे रहा दुर्घटना को दावत

कुशीनगर शिव शंभू सिंह

कुशीनगर जनपद खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत रेता क्षेत्र शिवपुर हरिहरपुर बाल गोविंद छपरा लगभग आधा दर्जन गांव नदी उस पार अपना जीवन व्यतीत करते हैं आने जाने के लिए एक मुख्य मार्ग नदी से नाव का सहारा लेते हुए अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए खड्डा आते हैं रेता क्षेत्र वासियों के लिए पीपा पुल लगाया गया था ताकि इनको सुविधा उपलब्ध हो सके लेकिन पीपा पुल क्या हाल है कि पीपा पुल के दोनों तरफ कोई ब्रैकेटिंग नहीं है जो दुर्घटना को दावत दे रहा है यदि रेता क्षेत्रवासियों को सड़क मार्ग से आना पड़े  तो40 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए नौरंगिया बिहार मदनपुर जंगल थाना खड्डा सालिमपुर चौकी  थाना हनुमानगंज चौकी होते हुए खड्डा आते हैं  यहां से खड्डा पडरौना गोरखपुर जाना हो तो मुसीबतों का सामना करना पड़ता है कुशीनगर सांसद खड्डा विधायक को कोई फर्क नहीं पड़ता यहां तक की खड्डा पनियहवा मार्ग जर्जर हो चुका है केवल शिलान्यास हो रहे हैं लेकिन खड्डा पनियहवा मार्ग पर कोई कार्य नहीं हो रहा है आखिर जिम्मेदार कौन

135020cookie-checkगंडक नारायणी पार बने पीपा पुल दे रहा दुर्घटना को दावत