गंडक नारायणी पार बने पीपा पुल दे रहा दुर्घटना को दावत
कुशीनगर शिव शंभू सिंह
कुशीनगर जनपद खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत रेता क्षेत्र शिवपुर हरिहरपुर बाल गोविंद छपरा लगभग आधा दर्जन गांव नदी उस पार अपना जीवन व्यतीत करते हैं आने जाने के लिए एक मुख्य मार्ग नदी से नाव का सहारा लेते हुए अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए खड्डा आते हैं रेता क्षेत्र वासियों के लिए पीपा पुल लगाया गया था ताकि इनको सुविधा उपलब्ध हो सके लेकिन पीपा पुल क्या हाल है कि पीपा पुल के दोनों तरफ कोई ब्रैकेटिंग नहीं है जो दुर्घटना को दावत दे रहा है यदि रेता क्षेत्रवासियों को सड़क मार्ग से आना पड़े तो40 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए नौरंगिया बिहार मदनपुर जंगल थाना खड्डा सालिमपुर चौकी थाना हनुमानगंज चौकी होते हुए खड्डा आते हैं यहां से खड्डा पडरौना गोरखपुर जाना हो तो मुसीबतों का सामना करना पड़ता है कुशीनगर सांसद खड्डा विधायक को कोई फर्क नहीं पड़ता यहां तक की खड्डा पनियहवा मार्ग जर्जर हो चुका है केवल शिलान्यास हो रहे हैं लेकिन खड्डा पनियहवा मार्ग पर कोई कार्य नहीं हो रहा है आखिर जिम्मेदार कौन
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार