गैस सिलेंडर से लगी आग नगदी घर का समान सहित जलकर खाक
मौके पर पहुंचे विशुनपुरा प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय सहयोग का भरोसा दिलाये।
अमिट रेखा /केशव यादव /दुदही कुशीनगर
कुशीनगर के जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरवा बभनौली में करीब 14 जनवरी की शाम 6 बजे में घर में खाना बन रहे सिलेंडर से अचानक सिलेंडर का रिसाव से सिलेण्डर में आग पकड़ ली , सिलेंडर फटने से लगी आग में दो रिहायशी झोपड़ी, लैपटॉप, खाद्य सामग्री तथा नगदी सहित लाखो की हुई क्षति
मिली जानकारी के मुताबिक विशुनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरवा बभनौली में करीब 14 जनवरी की शाम 6 बजे में घर में खाना बन रहे सिलेंडर से अचानक सिलेंडर का रिसाव से सिलेण्डर में आग पकड़ ली, बताया जा रहा है की रमेश पुत्र नर्वदेश्वर निवासी बभनौली के घर में अचानक सिलेंडर फटने से लगी आग बताया जा रहा है ग्रामीणों के सहायता से आग पर काबू पाया गया ,आग की लपेटे इतनी तेज थी की चारो तरफ अफरा तफरी मच गई तभी किसी ने थाना विशुनपुरा को सूचना दिया मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय , क्षेत्रीय लेखपाल को दूरभाष से इस घटना को अवगत कराया गया घटना श्थल पहुच कर आग बुझाने में मदत कर आर्थिक सहयोग का भरोसा दिलाये।
More Stories
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली