February 17, 2025

फर्जी स्कूलों की संचालन शिक्षा अधिकारी की देखरेख में जारी

Spread the love

फर्जी स्कूलों की संचालन शिक्षा अधिकारी की देखरेख में जारी
अभिभावको का करते शोषण भारी
अमिट रेखा/ भगवंत यादव/ राधेश्याम शास्त्री/ कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर एवं तमकुहीराज ब्लॉक में फर्जी स्कूलों की संचालन शिक्षा अधिकारी की देखरेख में जारी है । खण्ड शिक्षा अधिकारी फर्जी स्कूलों के करते रखवाली है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर एवं तमकुहीराज ब्लॉक में फर्जी स्कूलों का चलन है जारी । खंड शिक्षा अधिकारी फर्जी स्कूलों की करते रखवाली है। फाजिल्नगर के मुख्यतः इन इलाकों में दर्जनों फर्जी विद्यालय खंड विकास अधिकारी की देखरेख में चलन जारी, जांच के नाम पर वसूलते हैं मोटी रकम सूत्रों का यह भी कहना है कि फाजिलनगर के आसपास लाला गुरवलिया तुर्कपट्टी महासोन देवपोखर बेलवा कारखाना जोकवा बाजार रहसु बाजार जौरा बाजार बाड़ू चौराहा सहित तमकुही राज पटहेरवा समउर बाजार गूरवलिया बाजार सहित विभिन्न बाजारों में फर्जी स्कूल बिना रजिस्ट्रेशन बिना किसि कागजात न् ऊपर छत है बिना छत प्लास्टिक के मकान मे शिक्षण का कार्यक्रम बिना रोकटोक के जारी है सूत्रों की मानें तो डिग्री चौराहे पर कई तो ऐसे विद्यालय हैं ,जो फर्जी मदरसा और फर्जी स्कूल के नाम पर स्कूल चला रहे हैं l जिससे छात्रों के अभिभावकों का शोषण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है ,शिकायत मिलने पर भी शिक्षा विभाग का अधिकारी एवं कर्मचारी आंख मिचौली खेल रहे है l फर्जी स्कूल का संचालन कराकर शिक्षा विभाग के लोग मनमानी धन उगाही में लगे हैं l उक्त के संबंध में जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह हमारे संज्ञान में है ,योजना बनाकर कार्यवाहि की जाएगी l

122640cookie-checkफर्जी स्कूलों की संचालन शिक्षा अधिकारी की देखरेख में जारी