फरेंदा तहसील के गांव हरिमंदिर खुर्द के टोला बढ़या में भानमती देवी पब्लिक स्कूल पर विना परमीशन के हुआ उदघाटन का आयोजन ;शासन के गाइडलाइन का पालन नहीं करा रहे तहसील के जिम्मेदार अधिकारी

Spread the love

 

अमिट रेखा
अभिषेक अग्रहरि
आनंदनगर/महाराजगंज

फरेंदा तहसील के गांव हरिमंदिर खुर्द के टोला बढ़या में भानमती देवी पब्लिक स्कूल पर विना परमीशन के हुआ उदघाटन का आयोजन ;शासन के गाइडलाइन का पालन नहीं करा रहे तहसील के जिम्मेदार अधिकारी

आयोजन कर प्रबंधक ने सोशल डिस्टेंस का उड़ाई धज्जियां , कैसे होगा कोरोना के संक्रमण से बचाव?
महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील में वैश्विक महामारी से बचाव लिए शासन से जारी गाइडलाइन का पालन कराने में तहसील स्तर से लेकर स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी असफल दिख रहे हैं ।जिसका परिणाम तहसील के शहर से लेकर गांव तक दिखाई दे रहा है । जिससे प्रदेश सरकार से लेकर जिलाधिकारी महराजगंज तक के फरामान पर पानी फेर रहे हैं ।वह भी ऐसे लोग हैं जो समाज के पथप्रर्शक बन कर भारत के भविष्य को तलाशते हैं । जिसका नजारा फरेंदा तहसील के गांव हरिमंदिर खुर्द के टोला बढ़या में स्थित भानमती देवी पब्लिक स्कूल पर विना परमीशन के ही प्रबंधक ने उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें सैकड़ों लोगों से अधिक लोग उपस्थित हो गए । जिससे सोशल डिस्टेंस की खुब धज्जिया उड़ा ।

फरेंदा तहसील के गांव हरिमंदिर खुर्द के टोला बढ़या में स्थित भानमती देवी पब्लिक स्कूल है ।शासन के निर्देश पर कोराना के संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी है की विना परमीशन के कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा । जिसमें 100 लोगों से अधिक लोग एकत्र नहीं हो होंगे ।वर्तमान में भी सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा पीस कमेटी की बैठक कर आयोजन व आयोजक को जानकारी दे रहे हैं कि शासन के गाइडलाइन का पालन सभी को करना है अगर नहीं करता है तो कार्रवाई होगा ।
लेकिन 6नवंबर को हरिमंदिर खुर्द के टोला बढ़या में स्थित भानमती देवी स्कूल के प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने विना उपजिलाधिकारी फरेंदा से परमीशन लिए ही अभिभावकों व छात्रो व स्थानीय लोगों समेत सैकड़ों लोगों को एकत्र कर कार्यक्रम का आयोजन कर दिया गया। जिससे शोसल डिस्टेंस के पालन की धज्जियां खुब उड़ाई गई ।
फरेंदा तहसील के ग्राम सभा हरमंदिर खुर्द टोला (बढ़या) में स्थित भानमती पब्लिक स्कूल पर उद्घाटन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां । कोई मास्क लगाया था तो कोई बिना मास्क का बैठा था ।और ना ही सामाजिक दूरी का पालन किया गया। 6 नवम्बर को दिन में फरेन्दा क्षेत्र के उक्त ग्राम सभा में स्थित भानमती देवी पब्लिक स्कूल पर खूब सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई जिसमें शासन प्रशासन द्वारा बिना अनुमति का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वैश्विक महामारी में जहां शासन प्रशासन लोगों से अपील कर रहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन करे। वहीं कुछ ऐसे लोग हैं जो समाज में प्रबुध बर्ग से है । अपने चंद स्वार्थ में वैश्विक महामारी के लिए शासन के निर्देश को तांख पर रखकर आयोजन कर भीड़ एकत्र कर दे रहे हैं । जिसकी जानकारी किसी न किसी तरीके से जिम्मेदारो तक पंहुच रहा है । लेकिन जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर जहमत नहीं उठाना चाहते हैं । जिससे शासन के गाइडलाइन का पालन न करना ही चाह रहे हैं आयोजक और परमीशन लेना चाह रहे हैं । ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन से जारी गाइडलाइन का पालन कैसे होगा ? पालन कराने से जिम्मेदार कतराने के साथ मौन है ?

720cookie-checkफरेंदा तहसील के गांव हरिमंदिर खुर्द के टोला बढ़या में भानमती देवी पब्लिक स्कूल पर विना परमीशन के हुआ उदघाटन का आयोजन ;शासन के गाइडलाइन का पालन नहीं करा रहे तहसील के जिम्मेदार अधिकारी
Editor

Recent Posts

पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत

गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…

2 days ago

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता

कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…

2 days ago

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र

कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…

2 days ago

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान

खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान  प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…

5 days ago

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया

बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…

6 days ago

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन

बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…

6 days ago