फरेन्दा सहारा इंडिया के कार्यकर्ताओं ने भुगतान को लेकर एसडीएम के जरिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र।

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

महाराजगंज । सहारा इंडिया के फरेन्दा सेक्टर के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को फरेन्दा एसडीएम राजेश जयसवाल के जरिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। लिखित पत्र में सहारा इंडिया के कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि हम सभी सहारा इंडिया परिवार का जमाकर्ता है तथा सहारा इंडिया परिवार देश की पहली संस्था है जिसके द्वारा आमजन मानस के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति को बचत कराने का मार्ग प्रशस्त की है। उक्त कंपनी 1978 से निरंतर प्रगति की ओर चली है। सहारा इंडिया परिवार के प्रति देश के लगभग 8 करोड से अधिक जमाकर्ता तथा 12 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं का विश्वासनीय है। इस परिवार से 12लाख कार्यकर्ताओं के 60 लाख परिवार का आजीविकापोर्जन चल रहा है। विगत माह से सिस्टम के कुछ ऐसे अधिकारियों की नकारात्मक व आड़ियल सोच की वजह से सहारा इंडिया के जमाकर्ताओं की छोटी-छोटी पूजी लगभग 22 हजार करोड़ सेबी के सहारा खाते में पड़ी हुई है। सेबी के द्वारा कोई सकारात्मक पहल न करने की वजह से हम सभी कार्यकर्ताओं को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हम सब का परिवार भुखमरी के कगार पर जा पहुंचा है ।जिसका असर देश के लगभग 8 करोड जमा कर्ताओं पर पड़ रहा है सेबी के इस आड़ियल रवैए से कुछ सिस्टम के अन्य अधिकारी भी सहारा इंडिया परिवार से अपनी पुरानी खुन्नस मिटाने के लिए तरह-तरह की मानसिकता व सोच लगाकर रणनीति के तहत कंपनी को बदनाम करने में लगे हैं जबकि भारत की यह इकलौती कंपनी है। जो आप के सोच के तहत ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराई है। गांव के गरीब ठेला खोमचा,चार्ट व पटरी के दुकानदारों को ज्यादा से ज्यादा बचत का रास्ता दिखा कर उनके जीवन को सरोकार बनाया है। ऐसे में माननीय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध है कि सेबी के खाते में जमा कर्ताओं का फंसे 22 हजार करोड़ रुपए को सहारा इंडिया को वापस दिलाने का दिशा निर्देश देवें। जिससे भारत के 8 करोड जमा कर्ताओं एवं 12 लाख कार्यकर्ताओं का जीवन स्तर सुख में व्यतीत हो और इसका सार्थक नतीजा नहीं निकलने के कारण आम जनमानस में भय का माहौल बन गया है। इस दौरान फरेन्दा सेक्टर मैनेजर रंजीत श्रीवास्तव,कन्हैया,जितेंद्र ,दीपचंद, विनय श्रीवास्तव, अवधेश मिश्रा, गिरजेश, जयसवाल, उमेश, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

27400cookie-checkफरेन्दा सहारा इंडिया के कार्यकर्ताओं ने भुगतान को लेकर एसडीएम के जरिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र।
Editor

Recent Posts

अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप

गौ तस्कर और अपराधियों की खैर नहीं - प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा  आर.एन.पांडेय अमिट रेखा/तमकुहीराज।…

5 days ago

सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय तमकुहीराज। किसी भी दल के लिए कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी के समान होता…

1 week ago

आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप

प्रधानमंत्री आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत सभासद प्रतिनिधि की सह पर आवास…

2 weeks ago

एंबुलेंस की टक्कर से एक की हुई मौत परिवार मे छाया मातम

एंबुलेंस की टक्कर से एक की हुई मौत परिवार मे छाया मातम  छात्र पुलिस भर्ती…

2 weeks ago

कार्यकर्ताओ को लेनी पड़ेगी भाजपा की सदस्यता- जिलाउपाध्यक्ष

कार्यकर्ताओ को लेनी पड़ेगी भाजपा की सदस्यता- जिलाउपाध्यक्ष .पीएम मोदी करेंगे अभि‍यान की शुरुआत -…

2 weeks ago

बघौचघाट थाने की होने लगी किरकिरी

   बघौचघाट थाने की होने लगी किरकिरी .श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लगी भीड़ , कुछ…

2 weeks ago