अमिट रेखा निखिल कुमार/ स्वतंत्र कसया कुशीनगर कुशीनगर
जनपद के फाजिलनगर शहर के फाजिलनगर नगर से गांव की तरफ जाने वाली नहर के बगल में सारी दुकानें थी जो जलकर खाक हो चुकी है
मिली जानकारी के मुताबिक दिन के दो ढाई बजे अज्ञात तरीके से लगी आग ने विकराल रूप लेते हुए दर्जनों दुकानें जला के खाक कर दिया जिसमें दो पेटी डीलर डीजल मिट्टी के तेल की दुकानें भी थी जो वीरेंद्र गुप्ता और सतीश नामक व्यक्ति डीजल मिट्टी की दुकान चलाते थे और उनकी भी दुकान काफी छोटी बड़ी अगल बगल में ही थी जो जलकर खाक हो गई और दर्जनों दुकानें और रेडी वाले की दुकानें जलकर हुई खाक फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर भी मौके पर नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड .सारी दुकानें जलकर खाक होने पर भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचा था स्थानीय लोगो में रोष ब्याप्त है
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ