October 12, 2024

फाजिलनगर में लगी भीषण आग दर्जनों दुकानें जलकर हुई खाक

Spread the love

अमिट रेखा निखिल कुमार/ स्वतंत्र कसया कुशीनगर कुशीनगर

जनपद के फाजिलनगर शहर के फाजिलनगर नगर से गांव की तरफ जाने वाली नहर के बगल में सारी दुकानें थी जो जलकर खाक हो चुकी है

मिली जानकारी के मुताबिक दिन के दो ढाई बजे अज्ञात तरीके से लगी आग ने विकराल रूप लेते हुए दर्जनों दुकानें जला के खाक कर दिया जिसमें दो पेटी डीलर डीजल मिट्टी के तेल की दुकानें भी थी जो वीरेंद्र गुप्ता और सतीश नामक व्यक्ति डीजल मिट्टी की दुकान चलाते थे और उनकी भी दुकान काफी छोटी बड़ी अगल बगल में ही थी जो जलकर खाक हो गई और दर्जनों दुकानें और रेडी वाले की दुकानें जलकर हुई खाक फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर भी मौके पर नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड .सारी दुकानें जलकर खाक होने पर भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचा था स्थानीय लोगो में रोष ब्याप्त है 

93100cookie-checkफाजिलनगर में लगी भीषण आग दर्जनों दुकानें जलकर हुई खाक