December 23, 2024

एसपी प्रदीप गुप्ता ने कोल्हुई थाने पर चौकीदारों में बांटा कम्बल

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

कोल्हुई थाना पर आज महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा कोल्हुई थाना क्षेत्र के करीब 80 चौकीदारों में कम्बल वितरण किया गया साथ चौकीदारों की सराहना भी की गई और गांव की हर सूचना को पुलिस से अवगत करने की बात कही गई।वही एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया की इस तरह का वितरण सभी थानों पर किया जा रहा है । इस मौके पर मनोज सिंह,सहित कोल्हुई पुलिस उपस्थित रही ।

23630cookie-checkएसपी प्रदीप गुप्ता ने कोल्हुई थाने पर चौकीदारों में बांटा कम्बल