December 10, 2023

एसपी महोदय अब थानों से दलालो की करे सफाई , तब जाकर बनेगा थाना स्वच्छ और सुंदर- वर्षों से जनता आप से लगाई बैठी है आस- 

Spread the love

राजू प्रसाद श्रीवास्तव
देवरिया ब्यूरो-
जनपद देवरिया के क्षेत्र में अनेको थानों पर निम्न प्रकार से दलालो की उत्पति हो गई है। इनमे निम्न कटेगरी के भी दलाल सम्मलित है। सूत्रों की माने तो यह दलाल किस रूप में अपना परिचय थानेदार को दे रहे है इस बात को थानों के निरीक्षको से अधिक कौन जान सकता है। दलाल अपने आप को किसी भी नेता, मंत्री, विधायक को अपना खास बताकर , थानेदारो की भी बोलती बंद कर दे रहे है। इतना ही नहीं प्राइवेट दलाल तो वर्दी और पुलिस को अपना खास भाई और भतीजा समझ बैठे है। उनको विस्वास है कि वे जो कहेंगे वही थानेदार करेंगे। ऐसे में गरीब जनता थानेदारो की हनक के डर से उनके पास जाने से भी डर रही है। आगे बताया जा रहा है कि जनता के साथ प्रेम व्यवहार की बात जनपद के कुछ सिंघम थानेदार तो करते ही नही है जिस कारण से गरीब परिवार दलालो के पास ऑटोमेटिक पहुच जाता है। अब गरीब परिवार को न्याय के लिए दलालो को थाने के बगल में बने चाय की दुकान पर ले जाना पडता है और कुछ भेट आदा भी करना पड़ता है। इस सिस्टम को अगर जिला कप्तान को जानना हो तो वे कभी अपने थाने के अंदर रह रहे किसी भी सिपाही , चौकीदार, या थाने के अगल बगल में रह रहे पड़ोसियों से जानकारी ले ले , तो शायद मन को शांति भी मिल जाए। पर ऐसा अबतक जनपद देवरिया के शहर में कोई भी कप्तान किया ही नही है। परंतु जनता अपनी इस महत्वकांक्षा को निवेदन के साथ समाचार पत्र व चैनल के माध्यम से पूरी कराना चाहती है। जिससे दलाल थानों से दूर हो जाए , फर्जी मुकदमे, व गरीबो का डर समाप्त हो जाए , चितपुटिया नेता, कार्यकर्ता , दलाल ऐसे किसी भी मामले को लेकर थाने में इंटरफेयर न करे। दो पक्षो के बीच हुए बवाल में जो सही हो उसे न्याय मिले जो गलत हो उसे सज्जा मिले।

17260cookie-checkएसपी महोदय अब थानों से दलालो की करे सफाई , तब जाकर बनेगा थाना स्वच्छ और सुंदर- वर्षों से जनता आप से लगाई बैठी है आस-