एसओजी व थाना बनकटा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्जीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 05 चोरी की चार पहिया वाहनों की बरामदगी, 04 अभियुक्त गिरफ्तार-
अमिट रेखा तहसील प्रभारी
आज दिनांक 12.09.2021 को एसओजी देवरिया व थाना बनकटा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बिहार बार्डर प्रतापपुर के पास सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि दो चार पहिया वाहनों द्वारा पुलिस को देखकर वाहन वापस मोड़ते हुए भागने का प्रयास करने लगे, जिसपर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर एक बोलेरो वाहन संख्या बीआर.03.पीए.0821 तथा एक इको मारूति वैन एम्बुलेंश संख्या जेएच.05.सीबी.4217 से 04 अभियुक्तों क्रमशः 01.पप्पू कुमार सिंह पुत्र स्व0 सुबास सिंह निवासी-खैरा जनपद-छपरा (बिहार) 02.गुड्डू कुमार मिश्र पुत्र स्व0 उपेन्द्र मिश्र निवासी-दयालपुर थाना-जनता बाजार जनपद-छपरा (बिहार) 03.सुधीर कुमार पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी-सेन्दुआर कुॅवर टोला थाना-जनता बाजार जनपद-छपरा (बिहार) 04.राहुल गुप्ता पुत्र बृजमोहन गुप्ता निवासी-बेलहरी थाना-तरैया जनपद-छपरा (बिहार) बताया गया। पुलिस टीम द्वारा वाहनों के संबन्ध में अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा बोलेरो वाहन संख्या बीआर.03.पीए.0821 जिसका सही नम्बर यूपी.40.एस.5789 को 03 अगस्त 2021 को सलेमपुर के पास से चोरी किया गया था तथा इको मारूति वैन जेएच.05.सीबी.4217 जिसका सही नम्बर यूपी.52.बीए.6577 को जून माह में मईल के पास कुण्डौली गांव से चोरी करने के उपरान्त वैन को एम्बुलेस बना कर प्रयोग कर रहे हैं। हम लोगों द्वारा उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखण्ड से वाहनों की चोरी कर उसका नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर जो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर कट जाती हैं का लगा कर कागज बनवा लेते हैं और आसानी से ग्राहक की तलाश कर उन्हें बेच देते हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर प्रतापपुर चीनी मील परिसर से 03 बोलेरो वाहन बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के 05 चार पहिया वाहनों को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से बोलेरो सही नम्बर यूपी.40.एस.5789 के चोरी होने के संबन्ध में जनपद देवरिया के थाना-सलेमपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-157/2021 धारा-379 भादंसं तथा इको मारूति वैन सही नम्बर यूपी.52.बीए.6577 के चोरी होने के संबन्ध में थाना मईल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-57/2021 धारा-379 भादंसं का सफल अनावरण किया गया तथा शेष वाहनों की जाॅच की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
01.पप्पू कुमार सिंह पुत्र स्व0 सुबास सिंह निवासी-खैरा जनपद-छपरा (बिहार)
02.गुड्डू कुमार मिश्र पुत्र स्व0 उपेन्द्र मिश्र निवासी-दयालपुर थाना-जनता बाजार जनपद-छपरा (बिहार)
03.सुधीर कुमार पुत्र वीरेन्द्र कुमार निवासी-सेन्दुआर कुॅवर टोला थाना-जनता बाजार जनपद-छपरा (बिहार)
04.राहुल गुप्ता पुत्र बृजमोहन गुप्ता निवासी-बेलहरी थाना-तरैया जनपद-छपरा (बिहार)।
*गिरफ्तार अभियुक्त पप्पू कुमार सिंह का आपराधिक इतिहासः-*
01.मु0अ0सं0-370/2019 धारा-323,324,379,307,504,506 भादंसं व 25,26,27 आम्र्स ऐक्ट, 3/4 विस्फोटक नि0अधि0, थाना खैरा जनपद-छपरा
02.मु0अ0सं0-निल/2015 धारा-41/411, 420 भादंसं थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया,
03.वाहन चोरी में 2010 में थाना नगरा जनपद छपरा से जेल गया था।
*गिरफ्तार अभियुक्त राहुल गुप्ता का आपराधिक इतिहासः-*
01.वाहन चोरी में 2015 में थाना एक्सप्रेस-वे जनपद गौतमबुद्ध नगर से जेल गया था।
02.वाहन चोरी में 2018 में जनपद गोरखपुर शहर से जेल गया था। (अभियुक्त को थाना याद नहीं है)
*गिरफ्तार अभियुक्त सुधीर का आपराधिक इतिहासः-*
01.शराब तस्करी में 2020 में थाना महराजगंज जनपद सिवान से जेल गया था।
*बरामद 05 चार पहिया वाहनों का विवरणः-*
➡ इको मारूति वैन यूपी.52.बीए.6577
➡ बोलेरो यूपी.40.एस.5789
➡ बोलेरो बीआर.06.पीबी.6291
➡ बोलेरो जेएच.01.पी.8428
➡ बोलेरो नम्बर नहीं है।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
01.उ0नि0 घनश्याम सिंह थानाध्यक्ष बनकटा,
02.उ0नि0 महेन्द्र प्रताप सिंह थाना बनकटा,
03.उ0नि0 विपिन यादव थाना बनकटा,
04.मु0आ0 योगेन्द्र कुमार प्रभारी एसओजी,
05.मु0आ0 अरूण खरवार एसओजी,
06.मु0आ0 धन्नजय श्रीवास्तव एसओजी,
07.कां0 मेराज खाॅ एसओजी,
08.कां0 प्रशान्त शर्मा एसओजी,
09.कां0 दिव्यशंकर राय एसओजी,
10.कां0 विमलेश सिंह सर्विलांस,
11.कां0 सुधीर मिश्र सर्विलांस,
12.कां0 अंकित कुुमार चोैधरी थाना बनकटा,
13.कां0 अमित कुमार थाना बनकटा
14.कां0 प्रचिन्द्र यादव थाना बनकटा
15.कां0 श्रवण यादव थाना बनकटा
*नोटः-पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा 10,000/-रू0 पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…