एसएसबी ने नाकाबंदी कर पकड़ा तीन बोलोरो पिकअप सहित 130 बोरी विदेशी तरबूज का बीज।
अमिट रेखा / तैयब अली चिश्ती/महराजगंज
महराजगंज जनपद के निचलौल क्षेत्र के भारत नेपाल बॉर्डर पर दिन शुक्रवार 21- 6- 2023 को लगभग 10:00 बजे एसएसबी झूलनीपुर बीओपी शीतलापुर और कस्टम अधीक्षक निचलौल को अलग-अलग मुखबिरों से एवं एसएसबी के समवाय एसीएन आसूचना के माध्यम से भी यह सूचना प्राप्त हुई की तीन बोलोरो पिकअप में सूखा खीरा का बीज लेकर बॉर्डर पिलर संख्या 502/7 के रास्ते लट्ठा रोड होते हुए नेपाल से शीतलापुर, भारत आने वाला है। पूर्व सूचना के आधार पर एसएसबी झूलनीपुर बीओपी शीतलापुर और सीमा शुल्क निवारक इकाई निचलौल के अधिकारी गण समय 2:00 बजे नाका लगाने हेतु बीओपी शीतलापुर से लट्ठा रोड के लिए रवाना हुए। जिसमें एसएसबी के निरीक्षक सामान्य मुकेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक फनेंद्र चेतिया, मुख्य आरक्षी सामान्य कुलदीप कुमार, आरक्षी राजेश तिवारी, आरक्षी सामान्य निसार अहमद, आरक्षी सामान्य अमित कुमार चौधरी, एवं आरक्षी चालक संदीप कुमार, आरक्षी चालक विक्रम कुमार, और कस्टम विभाग निचलौल अधीक्षक रविंद्र कुमार तिवारी, निरीक्षक अभय कुमार तिवारी, और दमरी प्रसाद हेड हवलदार, सत्येंद्र कुमार पांडे हेड हवलदार की संयुक्त टीम ने लट्ठा रोड के आगे स्थित नोमेन्स लैंड से लगभग 10 मीटर पहले भारतीय क्षेत्र में गन्ने के खेत में नाका लगाया। लगभग 3:30 बजे संयुक्त नाका दल को नेपाल की तरफ से कुछ गाड़ियां नाका पार्टी की तरफ आती हुई दिखाई दी नाका पार्टी के नजदीक आई तो टॉर्च लाइट द्वारा रुकने का इशारा किया तो उक्त बोलोरो पिकअप चालक ने गाड़ियों को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए नेपाल की तरफ भाग गए संयुक्त नाका पार्टी द्वारा उक्त बोलेरो पिकअप की जांच की गई तो तीनों पर प्लास्टिक की सफेद बोरियों में सुखा तरबूज का बीज भरा हुआ था। और बोरों पर कोई भी मार्का नहीं था। चेक करने पर विदेशी तरबूज का बीज प्रतीत हो रहा था। बोलोरो पिकअप पंजीयन संख्या उप 56 टी 7072 पर 45 बोरी लदा हुआ था। दूसरा बोलोरो पिकअप पंजीयन संख्या यूपी 56 टी 8437 पर 40 बोरी लदा हुआ था। और तीसरा बोलेरो पिकप टाटा योद्धा पंजीयन संख्या यूपी 56ए-टी 2294 पर 45 बोरी लदा हुआ था। तीनों गाड़ियों में कुल 130 बोरी बरामद किया गया। संयुक्त नाका पार्टी समय लगभग 3:45 बजे उपरोक्त तीनों पिकअप और सामान को अपने कब्जे में ले लिया आगे की जांच के लिए संयुक्त दल के द्वारा उक्त बरामद माल सहित उपरोक्त तीनों पिकअप को सीमा शुल्क निवारक इकाई निचलौल को सौंप दिया गया। इस मौके पर पकड़ने वाली टीम एसएसबी समवाय प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक फनेंद्र चेतिया, मुख्य आरक्षी कुलदीप कुमार, आरक्षी राजेश तिवारी, आरक्षी निसार आरक्षी अमित कुमार चौधरी, आरक्षी संदीप कुमार, आरक्षी विक्रम कुमार, कस्टम अधीक्षक रविंद्र कुमार तिवारी, निरीक्षक अभय कुमार, हेड हवलदार दमरी प्रसाद, हेड हवलदार सत्येंद्र कुमार पांडे रहे।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…