एसडीएम ने राशन का दुकान निलंबित कर दर्ज कराया कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा।

Spread the love

अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय

तमकुहीराज/कुशीनगर। शासन के मंशा पर खरा उतरने के लिए उप जिलाधिकारी तमकुहीराज ने एक मुहिम चलाया है, मुहिम को शिखर पर ले जाने के आतुर एसडीएम ने गरीबों के निवाले पर डाका डालने वाले उचित दर के दुकानदार पर चाबुक चलाते हुए जहा कोटेदार के ऊपर अभियोग पंजीकृत कराया है, वही दुकान को निलंबित कर दिया है।

बताते चले की तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकाश खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम हाता हरदिया के ग्रामीणों ने अपने गांव के उचित दर के दुकानदार पर वितरण के लिए आए गेहूं, चावल, चाना, रिफाइंड, चीनी की काले बाजारी करने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत किया था। जिसका संज्ञान लेकर सम्पूर्ण मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक सेवरही से कराई गई। जांच में मौके पर गई जांच टीम ने ग्रामीणों की बयान दर्ज किया जिसमे शिकायत सही मिली। जिसको रिपोर्ट जांच टीम ने उप जिलाधिकारी को दिया। उप जिलाधिकारी तमकुहीराज ब्यास नारायण उमराव ने जांच रिपोर्ट को संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से उचित दर विक्रेता हरेराम यादव पुत्र स्व रामबिलास यादव, ग्राम हाता हरदिया को ऊपर स्थानीय थाना में अभियोग पंजीकृत कराते हुए तत्काल प्रभाव से दुकान को निलंबित कर दिया है।

क्या कहते है उप जिलाधिकारी तमकुहीराज

हमारे संवाददाता ने उप जिलाधिकारी तमकुहीराज ब्यास नारायण उमराव से बात किया तो उन्होंने दो टूक शब्दों मे कहा की किसी कीमत पर गरीबों के निवाले पर डाका डालने वालो को बक्शा नहीं जायेगा। गरीब के हक उनके चूल्हे तक पहुंचे इस के लिए हमने मुहिम छेड़ी है। मैं मिडिया के माध्यम से आम लोगो से यह कहना चाहता हु की अगर आपके उचित दर के दुकानदार शासन द्वारा मिलने वाली सामग्री को वितरण करने में अनियमितता करता है तो हमे सूचित करे।

131490cookie-checkएसडीएम ने राशन का दुकान निलंबित कर दर्ज कराया कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा।
Editor

Recent Posts

सिपाही व प्रधान ने किया रक्तदान, बचाई जरुरतमंद की जान

  सद्दाम हुसैन गुरवलिया   जरुरतमंद की जान बचाने के लिए रक्तदान करने वाले तुर्कपट्टी…

4 hours ago

एफएलएन एवं निपुण भारत के क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षित हुए शिक्षक –

चौथे चक्र में सातवें व आठवें बैच के चार दिवसीय प्रशिक्षण का अंतिम दिन <span;>-…

9 hours ago

दस दिन पूर्व घर से निकले युवक का पता नहीं, गुमशुदगी दर्ज

  तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ निवासी एक युवक दस दिन से घर से…

9 hours ago

खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा

खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा 21 माह बघौचघाट थाने पर रुके थे मृत्युंजय…

5 days ago