अमिट रेखा/आर.एन.पांडेय
तमकुहीराज। उपजिलाधिकारी तमकुहीराज पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा बार संघ तमकुहीराज द्वारा किया जा रहा धरना आंदोलन 20वे दिन सशर्त स्थगित हो गया। उपजिलाधिकारी द्वारा संघ के सभी शर्तों को मानने का भरोसा दिलाने के बाद अधिवक्ताओं ने 15 कार्य दिवस का अवसर उन्हें देते हुए धरना समाप्त किया। मंगलवार से अधिवक्ता न्यायिक कार्य शुरू करेंगे।
सोमवार को बार संघ तमकुहीराज के अधिवक्ताओं की बैठक अध्यक्ष हरिहर कुशवाहा की अगुवाई में राजस्व न्यायालय परिसर में संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम विकास चंद्र के खिलाफ पिछले 5 जुलाई से चल रहे धरना आंदोलन की चर्चा करते हुए अध्यक्ष ने संघ के सदस्य अधिवक्ताओं को बताया कि उपजिलाधिकारी ने न्यायालय व कार्यालय में व्याप्त कमियों को दूर करने का भरोसा दिलाते हुए धरना आंदोलन समाप्त कर न्यायिक कार्य में सहयोग करने की अपील किया है। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने धरना आंदोलन को लेकर तमाम विन्दुओ कर चर्चा करने के बाद यह तय किया कि संघ एसडीएम की अपील को मानते हुए उन्हे 15 कार्यदिवस का समय दे। इस बीच यदि बार एवं बेंच में सामंजस्य कायम होता है तो दुबारा धरना आंदोलन की जरूरत ही नही पड़ेगी। जिसके बाद अधिवक्ता धरना स्थल पर पहुंचे। जहां पिछले 20 दिनों से कार्मिक अनशन पर बैठे अधिवक्ता सत्यप्रकाश लाल श्रीवास्तव को संघ का निर्णय सुनाते हुए अधिक्वताओ ने एसडीएम को धरना स्थल पर बुलाया। जहां वार्ता के क्रम में एसडीएम ने अधिवक्ताओं के समक्ष आपसी कमियों को दूर कर न्यायिक कार्य में सहयोग करने व आंदोलन समाप्त करने की अपील किया। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने धरना आंदोलन स्थगित कर दिया। मंगलवार से पूर्व की भांति अधिवक्ता न्यायिक कार्य करेंगे। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार राय, रजनीश राय, दीपक पाण्डेय, रामेश्वर गुप्ता, अखिलेश्वर दूबे, सत्यप्रकाश मणि चतुर्वेदी, प्रधुम्म्न चौबे, अजय राय, अमरनाथ सिंह, अखिलेश मिश्र, मारकंडेय वर्मा, संजय गुप्ता, संतोष गुप्ता, अशोक पांडेय, सूर्यनाथ सिंह, ऋषिकेश तिवारी, शुभम राव, दीपक राय आदि मौजूद रहे।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…