February 19, 2025

एस.ओ.जी. प्रभारी प्रदीप शर्मा के नाम को सुनकर विरोधियो, अपराधियों सहित दलालो में मचा हड़कम्प

Spread the love

एस.ओ.जी. प्रभारी प्रदीप शर्मा के नाम को सुनकर विरोधियो, अपराधियों सहित दलालो में मचा हड़कम्प

जनपद देवरिया के विधानसभा पथरदेवा में हो रही थानाध्यक्ष प्रदीप शर्मा की मांग

जब हुई थी बघौचघाट थाने से इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा की विदाई तो रोए थे बहुत व्यवसायिक-

बघौचघाट से जनपद देवरिया के लार थाने तक प्रदीप शर्मा से था अपराधियो में डर

राजनैतिक पार्टियों से नही था कोई लगाव

जनता अब कर रही प्रदीप शर्मा की मांग

जिसको टच कर देते थे एसओजी प्रभारी, (प्रदीप शर्मा) वर्तमान गोरखपुर , उनकी बढ़ जाती थी कई बीमारी

जिस थाने पर रहे एसओ प्रदीप शर्मा विभाग के द्वारा कराए कई कार्य , कम्प्यूटर रूम, विश्राम स्थल, जनसुनवाई पैलेस है इनकी पहचान

देवरिया।। जनपद देवरिया के कई थाना क्षेत्र में वर्तमान एसओजी प्रभारी गोरखपुर प्रदीप शर्मा ने अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा पूर्वक किया है जिसका कारण है कि आज जनपद देवरिया की जनता एसओ साहब का राह देख रही है। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक जब यह जानती हुई की एसओ प्रदीप शर्मा आ सकते है तो जनता खुशी से झूम उठी , उन्हें लगा कि एसओ साहब शायद आ सकते है इस लिए खबर छपी है। इस बीच एसओ प्रदीप शर्मा के नाम को पढ़कर वे लोग परेशान हो गए जो लोग उनको नही चाहते है। अपराधियो पर शिकंजा करने वाले एसओ को कौन नही जानता जब बघौचघाट थानाध्यक्ष के रूप में तैनात थे , और जब उनका ट्रांसफर नजदीकी थाना तरकुलवा में हुआ तो हजारों व्यपारियों के आखो में नमी छा गयी। फूल मालाओं के साथ उनकी विदाई हुई थीं। जो कई अखबारों में छपी थी। आप सभी को बतादूँ की इस समय थानाध्यक्ष प्रदीप शर्मा गोरखपुर जिले में एसओजी प्रभारी के पद पर विराजमान है। जनपद देवरिया थाना लार से उनका ट्रांसफर गोरखपुर हुआ जहा सहजनवा में उनकी तैनाती हुई। 3 माह के बाद उनको गोरखपुर में आचार संहिता के समय एसओजी प्रभारी बनाया गया। आप सभी को जानकर यह हैरानी होगी कि दबंगो, अतिक्रमणकरियो, अपराधियो, दलालो , व राजनैतिक पार्टियों से नही डरने वाले एसओ प्रदीप शर्मा आज अखबारों की सुर्खियां अपने अच्छे कार्यो पर छा रहे है। बघौचघाट थाने में जब जनसुनवाई की व्यवस्था धूप में होती थी तब थानेदार ने अपने सरकारी वेतन से बैठने के लिए थाने के दाये किनारे अल्वेस्टर लगवाया , थाने की साफ सफाई, और गरीबो की सुनवाई उनके पक्ष में किया। इसके बाद जब एसओ प्रदीप शर्मा का ट्रांसफर तरकुलवा थाने पर हुई। वहां भी एसओ के द्वारा कई कार्य किये गए। एसपी श्रीपति मिश्रा के संज्ञान में डालते हुए विभाग के द्वारा कम्प्यूटर रूम, रात्रि विश्राम स्थल , जनसुनवाई कार्यालय का निर्माण कराया । जिसका उदघाटन एसपी श्रीपति मिश्र के द्वारा किया गया। थाना लार की बात की जाए तो एसओ प्रदीप शर्मा को उस समय भेजा गया जब अपराध चरम पर था और पुलिस नाकाम रहती थी। तब एसओ प्रदीप शर्मा के द्वारा लार थाने का कमान सम्भाला गया और अपराधियों पर अंकुश लगाया । इस बात को सभी लोग जानते है कि प्रदीप शर्मा से कोई भी राजनैतिक पार्टिया दूर रहती थी। थानेदार के द्वारा जिस अपराधियों , दलालो को टच कर दिया जाता था वे थानेदार के सीमा से दूर रहते थे। नाम सुनकर कईयो की बीपी, सुगर, और बुखार लग जाती थी। ऐसे थानेदार के आगमन पर विधानसभा की जनता  नाम सुनकर खुश नजर आ रही है वही विरोधयियो के रोंगटे खड़े हो गए है।
ब्यूरो रिपोर्ट,,,

120310cookie-checkएस.ओ.जी. प्रभारी प्रदीप शर्मा के नाम को सुनकर विरोधियो, अपराधियों सहित दलालो में मचा हड़कम्प