पिपराघाट/कुशीनगर | कुमारी विजेता पांडेय पुत्री धर्मेंद्र पांडेय ग्राम राजपुर बगहा थाना सेवरही की तलाश एक पखवारे से जारी है और उसका फोटो भी जारी किया गया है | यह मामला थाना सेवरही जिला कुशीनगर पर पंजीकृत मु•अ•सं• 145/2021 धारा 263 भादवि से संबंधित है | इस घटना से विजेता पांडेय के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है | इस दौरान पिपराघाट चौकी इंचार्ज शमशेर यादव ने मोबाईल नम्बर 7905234848,9454403817 पर सूचना देने की अपील किए हैं | किशोरी के परिजन पास के गाँव जगदीशपुर निवासी अज्ञात युवक पर आरोप लगाए है | इस घटना के बाद गाँव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस पूरी मुस्तैदी से किशोरी की तलाश कर रही हैं | जिस अज्ञात युवक पर किशोरी के परिजन ने आरोप लगाया है,वह व्यक्ति उस घटना के समय से गायब हैं और अपहरण की घटना का अंदेशा ग्रामीणों को लग रहा है | अंत में पुलिस चौकी प्रभारी शमशेर यादव ने कहा कि जिस भी व्यक्ति को यह किशोरी दिखाई देती हैं तो उपर्युक्त मोबाईल नम्बर पर सूचना देने की कृपा करें |