एक महिला दो दिन से बच्चा लेकर माता रानी के चरण में पड़ी
खुले आसमान में अबोध बच्चा लिए दिन रात गुजारने पर मजबूर हुई
पीड़ित महिला पर ग्रामीण भाव विभोर हुए
अमिट रेखा देवरिया/ बघौचघाट। विकास खण्ड पथरदेवा के ग्राम सभा कोइलासवा खुर्द में एक महिला आज दो दिनों से खुले आसमान में एक अबोध बच्चे के साथ दिन रात गुजार रही है। तथा उसको दाना पानी की व्यवस्था ग्रामीण जनता भाव विभोर होकर कर रही है। जानकारी के मोताबिक़ महिला की शादी आज से ठीक 3 साल पूर्व हुई। महिला मा बनी तथा धूम धाम से उत्सव घर परिवार में हुआ। अब एक से डेढ़ वर्षो में महिला के साथ उत्पीड़न किया जा रहा है। तथा महिला को ससुराल से निकाल दिया गया है। महिला पुलिस के मदद के सहारे कई बार सुसराल आयी परन्तु ससुराल के लोगो ने इसको भगा दिया। पुनः महिला एक दो दिन पूर्व ससुराल आयी है और कल दिनांक 27 फरवरी को बघौचघाट थाने भी गयी , पुलिस से मदद की गुहार भी लगाई। पुलिस उसके पति को भुलाई, पति गायब रहा। पुलिस ने महिला को मिलजुलकर परिवार में रहने को कही। परिवार के सदस्यों ने घर जाने पर भगा दी । महिला ससुर के खेत के पास एक काली मां के मंदिर के पास खुले आसमान में कल से दिन रात गुजार रही है। ग्रामीण महिला के मदद में लगे है। चर्चा बनी है कि महिला का पति तलाक के लिए न्यायालय गया था। तथा परस्त्री के साथ संपर्क में है। विवाहित महिला को अभी तलाक नही मिला है सास ससुर घर से निकाल दिए है।
खबर की पुष्टि के लिए जब ग्राम प्रधान कोइलासव खुर्द रविन्द्र कुशवाहा से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि एक महिला मंदिर के पास रात गुजार रही है ग्रामीण उसको दाना पानी दे रहे है जिसकी गाव में चर्चा बनी हुई है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल भरेंगे एसआईआर फॉर्म अमिट रेखा/बघौचघाट/ देवरिया प्रदेश सरकार के…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
25 हजार रुपये के इनामिया गैंगेस्टर को खामपार पुलिस ने दबोचा अवैध तमंचा और दो…
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विधानसभा पथरदेवा में एकता यात्रा का शुभारंभ 10 कि.मी.की…
टॉप क्लास एजुकेशन इन स्कूल्स योजना के ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन की अंतिम तिथि 15…
मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना अंतर्गत द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम तमकुही राज में आयोजित रेशम फॉर्म…