*एक ही नाले को दो बार सफाई कराकर लाखो रुपये के गोलमाल का आरोप*
अमिट रेखा/अजय/तिवारी/ नेबुआ नौरंगिया
कुशीनगर। पडरौना तहसील के उत्तरी बाडी नाली के सफाई मे बड़े पैमाने पर सरकारी धन का दूरुपयोग करने का एक मामला प्रकाश मे आया है। बाढ खंड और विकास खंड के मनरेगा दोनो एक ही नाले को सफाई दिखाकर लाखो रूपये के सरकारी धन को बंदरबांट करने मे लगे हुवे है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है।
उक्त विकास खंड के उत्तरी बाडी नाला सरपतही खुर्द के समीप से कुकुरहा, बेलवा, बरवा पूर्दिल, मोतीपुर, मिठहा माफी होते हुए डगरहा स्थान तक गई है। जिसकी सफाई ग्राम प्रधानो के द्वारा विभाग को अंधेरे मे रखकर बिना बाढ़ खण्ड विभाग के अनुमति के ही मनरेगा के अन्तर्गत उक्त योजना से किया गया है। जिसका नियमानुसार आईडी मस्टरोल विशुनपुरा विकास खण्ड से जारी हुआ तथा लगभग 20 लाख रुपया के मजदूरी का भी भुगतान कर दिया गया है। कुछ दिनों के बाद बाढ खंड ने पुनः उसी नाले का सफाई करना शूरु कर दिया जिसकी सफाई ग्राम पंचायतों से पूरी हो गई थी। सफाई जैसे ही शूरु हुई जंगल जगदीशपुर, भरपटिया, कुकुरहा के किसानो ने विरोध करना शूरु कर दिया। किसानो का कहना था कि बाढ खंड सरकारी धन का बंदरबांट कर रहा है, क्योंकि बाढ खंड को उस जगह सफाई कराना चाहिए था जहा पर सफाई नही हुई है, लेकिन बाढ खंड जहा ड्रेन की सफाई हो गई है वहा सफाई कराकर सरकारी धन का गबन करने के फिराक में लगा हुवा है।
जानकारी के अनुसार सिचाई विभाग व मनरेगा ने इस नाले के एक रिट पर दोनो विभाग के द्वारा लाखो रुपये खर्च किया है जो शासन के मंसा के विपरीत व नियम के विरुद्ध है।
इस संबंध मे अधिशासी अभियंता बाढ खंड एमके सिंह का कहना है कि ग्राम पंचायतों ने एनओसी जारी नही कराया है, ऐसे मे ग्राम पंचायत के द्वारा करवाया कार्य नियम विरुद्ध है। बगैर एनओसी के कार्य नाले व ड्रेन मे नही हो सकता है। इसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…