June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

एफएलएन एवं निपुण भारत के क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षित हुए शिक्षक –

चौथे चक्र में सातवें व आठवें बैच के चार दिवसीय प्रशिक्षण का अंतिम दिन

<span;>- भाषा साक्षरता एवं गणितीय संक्रियाओं की समझ को विकसित करने पर हुई चर्चा

दुदही के खंड शिक्षा अधिकारी डा. प्रभात चंद राय की देखरेख में दुदही बीआरसी परिसर में चल रहे निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित प्राथमिक विद्यालयों के शिक्ष‌कों एवं शिक्षामित्रों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के चौथे चक्र के अंतिम दिन शिक्षक एफएलएन एवं निपुण भारत के क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षित हुए।
गुरुवार को शिक्षकों को प्रशिक्षित करते हुए संदर्भदातागण एआरपी अनिल कुमार सिंह, रामेश्वर प्रसाद यादव, देवेन्द्र कुमार पांडेय, विनोद प्रसाद, राजेश प्रसाद आदि ने एफएलएन एवं निपुण भारत के क्रियान्वयन समाजिक एवं भावनात्मक बिंदु एवं विकास, विद्यालय पूर्व की तैयारी, भाषा साक्षरता एवं गणितीय संक्रियाओं की समझ को विकसित करने पर चर्चा की। समापन सत्र को संबोधित करते हुए बीईओ डा. प्रभात चंद राय ने कहा कि
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भाषा एवं आरंभिक स्तर पर गणित को मजबूती प्रदान करना है। यह प्रशिक्षण छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरान अनुपमा कुमारी, मुकेश यादव, प्रदीप संगी, विनय शर्मा, संजय राय, अविन्द कुमार, भरत सिंह, राजेश राम, प्रवेश कुमार, अमरेश शुक्ला, अभिषेक चौबे, अमित सिह, मुनीब प्रसाद, रानी पांडेय, ममता शर्मा, आदि लोग शामिल रहे।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com