February 19, 2025

एएसपी ने पैदल गस्त किया

Spread the love


खुखुन्दू (देवरिया)
यातायात माह नवंबर के महीने में पुलिस कर्मियों द्वारा विभिन्न तरीकों से कानून का पाठ पढ़ाया जाता है। इसी के मद्देनजर ए एस पी सिसू पाल ने खुखुन्दू के थानाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी के साथ मय पुलिस फोर्स के साथ खुखुन्दू स्थित दुर्गा मंदिर से सेंट्रल बैंक, हॉस्पिटल, पूर्वांचल ग्रामीण यूपी बड़ौदा बैंक होते हुए थाने परिसर तक पैदल गस्त करते हुए आम जनमानस को आदर के साथ कानून का पाठ पढ़ाया ।

3700cookie-checkएएसपी ने पैदल गस्त किया