स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर ताला लगाकर फरार हुई एएनम
स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर कार्यरत एएनम बनी सर्जन प्रस्तुता की हुई मृत्यु
अमिट रेखा/विशुनपुरा मंशाछापर
जनपद कुशीनगर के विशुनपुरा ब्लाक के हिरनही ग्राम सभा मे स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर एएनएम गीता देवी की लापरवाही से एक प्रस्तुता कि मृत्यु हो गयी । कोतवाली पडरौना क्षेत्र के ग्राम सभा सोहनपुर निवासी जितेन्द्र यादव की पत्नी सरिता देवी जो जटहां बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा माघी कोठीलवा में गई थी।यहा प्रसव पीड़ा हुई तो मायके वाले बीते बुधवार को प्रसूति महिला को लेकर हिरनही जच्चा बच्चा केंद्र पर ले गये। वहा की एएनम गीता देवी द्वारा प्रसूती महिला की डिलीवरी कराने के लिए इलाज करना शुरू कर दी ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हिरनही मे स्थित जच्चा -बच्चा केंद्र पर कार्यरत कहे या स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही अभी दो महीने पहले ही यहाँ की एएनएम गीता देवी द्वारा एक प्रस्तुता से दो हजार रुपये घुस लेने का वीडियो वायरल हुआ था जिसमे स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत होने के कारण उस मामले को दबाते हुए कागजी कार्यवाही के रूप में जटहा बाजार ट्रांसफर का खेल किया गया था ।ट्रांसफर होने के बाद भी एएनएम गीता देवी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की आंखों में धूल झोकते हुये जटहा न जाकर हिरनही स्वास्थ्य उपकेंद्र पर अंगद की तरह पाँव जमाये हुई थी कि दिनाँक 19-1-2022 को मायके में रह रही सोहनपुर निवासी जितेन्द्र यादव की पत्नी सरिता देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो सरिता के मायके वाले उसे लेकर हिरनही उपकेन्द्र पर गये ।वहाँ पर कार्यरत एएनम गीता देवी द्वारा उसका इलाज करना शुरू किया गया जब उसके बच्चे की पैदाईस में देरी होने लगी तो खुद एएनम सर्जन बन बैठी और सरिता के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड लगा दी किसी तरह बच्चा तो हो गया । लेकिन उसका शरीर से ब्लड काफी तेजी के साथ रक्त स्राव होने लगा जिसको आनन फानन में एएनम सरिता को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल पर गयी और उसका टाका लगवा कर उसे घर भेज दिया ।शरीर से ज्यादा रक्त स्राव होने के कारण प्रस्तुता की मौत हो गयी तो परिजन उस डेथ बॉडी को लेकर अभी हिरनही एएनम सेंटर पर पहुचने वाले थे कि गीता देवी स्वास्थ्य उपकेन्द्र को बन्द कर रफू चक्कर हो गई थी । जिसके बाद परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल पर पहुँच कर उस एएनम को बुलाने की शोर मचा रहे थे। तब तक किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पडरौना को दे दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच गई और घटना की विधिक कार्यवाही करने के बजाय मामले को शांत करवाते हुए शव को अंतिम संस्कार करने के लिए घर भेज दिया।
More Stories
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
कुशीनगर में परिवहन विभाग की मिली भगत से जालसाज फाइनेंसर की भरमार
कुशीनगर में जालसाज प्रेमिकाओं की भरमार-दर्जनों अधिकारी हो चुके हैं शिकार